गोकशी के 02 अभियुक्तों की कुल 38 लाख 27 हजार 579 रुपए की चल-अचल सम्पत्ति कुर्क की गयी

 

 

गोकशी के 02 अभियुक्तों की कुल 38 लाख 27 हजार 579 रुपए की चल-अचल सम्पत्ति कुर्क की गयी

 

💢 *अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही* के अन्तर्गत आज दिनांक 01 जुलाई 2022 को श्रीमान जिलाधिकारी रायबरेली के आदेश के अनुपालन में, पुलिस अधीक्षक रायबरेली महोदय के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सलोन के कुशल नेतृत्व में थाना नसीराबाद पुलिस टीम द्वारा गैंगेस्टर *अभियुक्तगण 1.नजीर अहमद पुत्र पप्पू गुर्जर निवासी ग्राम कोडरा थाना नसीराबाद रायबरेली, 2. शहेरयार पुत्र यासीन निवासी कसाई मोहल्ला कस्बा व थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली* की समाज विरोधी क्रिया-कलाप से आर्थिक एवं भौतिक लाभ अर्जित कर सृजित/क्रय की गयी चल-अचल सम्पत्ति *(अनुमानित कीमत 38 लाख 27 हजार 579 रुपये) को गैंगस्टर अधिनियम की धारा-14 (1) के अन्तर्गत* कार्यवाही करते हुये जब्त किया गया है । यह सम्पत्ति अभियुक्तों द्वारा अपने तथा अपने परिजनों के आर्थिक, भौतिक व दुनियावी लाभ के लिये समाज विरोधी क्रियाकलापों/अपराधों को कारित कर अवैध धन अर्जित करके यह सम्पत्ति क्रय/निर्मित की गयीं थीं।

➡️ अपराधी नजीर और शहरेयार शातिर किस्म के अपराधिक संगठित गिरोह के सरगना/सदस्य है । दोनों अभियुक्त के द्वारा अपने आर्थिक व भौतिक लाभ हेतु अवैध तरीके से गैंग बनाकर गोकशी और गोतस्करी के अपराध के द्वारा आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहा था, जिससे आम-जनमानस में भय व्याप्त था ।

 

➡️ *गैंगेस्टर अपराधियों की जब्त की गयी सम्पत्ति का विवरण-*

1️⃣ गाटा संख्या-277/2.658 हे0 आबादी दर्ज भूमि के आंशिक भाग पर निर्मित पक्का मकान जिसकी अनुमानित कीमत 35,83,605/ रु0 है ।( नजीर द्वारा अर्जित सम्पत्ति)

2️⃣ गाटा संख्या-1199/18.331 हे0 आबादी दर्ज भूमि पर 480 वर्ग फीट/44.64 वर्ग मीटर में अर्धनिर्मित मकान जिसकी अनुमानित कीमत 2,43,974/ रु0 है ।( शहरेयार द्वारा अर्जित सम्पत्ति)

➡️ *अपराधिक इतिहास नजीर -*

1. मु0अ0सं0 169/20 धारा 5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना नसीराबाद रायबरेली ।

2. मु0अ0सं0 183/20 धारा 429 भादवि व 5ए व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना नसीराबाद रायबरेली ।

3. मु0अ0सं0 247/20 धारा 5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना नसीराबाद रायबरेली ।

4. मु0अ0सं0 101/2022 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर अधिनियम थाना नसीराबाद रायबरेली ।

➡️ *अपराधिक इतिहास शहरेयार -*

1. मु0अ0सं0-225/16 धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना नसीराबाद रायबरेली

2. मु0अ0सं0-269/19 धारा-5/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना नसीराबाद रायबरेली

3. मु0अ0सं0-266/20 धारा-2/3 गिरोहबन्द अधिनियम थाना नसीराबाद रायबरेली

4. मु0अ0सं0-127/21 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना नसीराबाद रायबरेली

5. मु0अ0सं0-212/22 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना नसीराबाद रायबरेली

➡️ *जब्तीकरण/कुर्की की कार्यवाही करने वाली टीमः-*

1. क्षेत्राधिकारी सलोन श्री अमित कुमार सिंह जनपद रायबरेली ।

2. थानाध्यक्ष नसीराबाद श्री दयानन्द तिवारी मय पुलिस टीम थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली ।

 

Bureau Report
Author: Bureau Report