गौरवपूर्ण अतीत को संजोए है काकोरबाबा मंदिर – अभिलाष कौशल
धार्मिक आस्था और ऐतिहासिक महत्व के स्थल पर हुआ सहभोज व कम्बल वितरण
ऊंचाहार (रायबरेली ) गदागंज क्षेत्र में स्थित काकोरबाबा मंदिर पिछड़े वर्ग के गौरवशाली अतीत का प्रतीक है । सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए यह स्थल हमेशा कार्य करता रहा है । यह विचार भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिलाष चन्द्र कौशल ने प्रति वर्ष होने वाले समरसता सहभोज में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए ।
ज्ञात हो कि मुख्य रूप से प्रजापति समाज को समर्पित काकोर बाबा मंदिर पर सोमवार को प्रति वर्ष की भांति समरसता सहभोज का आयोजन था । इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने अपने स्तर से सैकड़ों गरीबों को कम्बल का वितरण किया । उसके बाद सहभोज में आए लोगों से मुखातिब भाजपा नेता ने मंदिर के महत्व और मंदिर के प्रति आस्था की चर्चा करते हुए कहा कि पिछड़े वर्ग के गौरवशाली अतीत का प्रतीक यह मंदिर धार्मिक रूप से खासा महत्व रखता है ।
उन्होंने कहा कि सभी को संगठित रहने के लिए एवं गरीबों की सेवा करने से भारतीय जनता पार्टी का मूल मंत्र है हम लोग सेवा के माध्यम से के आयोजक व संयोजक अनुज अवस्थी जी जगतपुर ब्लाक महामंत्री व श्याम त्रिपाठी जी, ककोरबाबा मन्दिर पुजारी श्री जमुनादास बाबा जी सुशान्त सिंह जी सत्रोहन लोधी जी राममिलन मौर्य जिला प्रतिनिधि ,अमित सिंह जी विधानसभा प्रभारी,अजय गौतम पिछड़ा वर्ग ब्लाक अध्यक्ष जगतपुर,अनिल यादव ब्लाक अध्यक्ष जगतपुर,भूपेन्द्र सिंह बूथ अध्यक्ष, सुरेश लोधी,अमरेश सिंह,त्रिभुवन प्रसाद तिवारी,प्रेम शंकर,बिन्दादिन यादव,मोनू सिंह श्यामू मिश्र रामराज लालता प्रसाद त्रिवेदी जी राजन गौतम जी साहब शरण गुप्ता जी,जगत बहादुर सिंह जी,बाबा भगवान दास जी अजय श्रीवास्तव धूता,अनिल बाबू धूता, सुशील अवस्थी ,जमुना प्रसाद तिवारी आदि मौजूद थे ।