ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाएं गंभीर आरोप निर्दोष को भेजा जेल, माँ और दादी हुईं बेहोश
रिपोर्ट/ जितेन्द्र कुमार
जगतपुर रायबरेली – थाना क्षेत्र के कूड गांव में 2 दिन पूर्व एक युवक की मारपीट के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की मां ने थाने में तहरीर देकर एक नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।
कूड गांव निवासी राहुल को लक्ष्मणपुर रेलवे फाटक के पास संदीप और उसके चार अज्ञात साथियों ने लाठी-डंडों से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया था, जिसकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका की मां लाली ने तहरीर देकर संदीप और चार अज्ञात साथियों को नामजद किया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर संदीप, उसके भाई प्रदीप और कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने थाने में प्रदीप की जमकर पिटाई की और संदीप को जेल भेज दिया।
इस घटना के बाद संदीप के परिजनों ने थाने के बाहर जमकर हंगामा किया और पुलिस पर संदीप को निर्दोष बताते हुए उसे फर्जी रूप से जेल भेजने का आरोप लगाया। इस दौरान हंगामे के बीच संदीप की मां कुसुमा और दादी शिवकली बेहोश हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए जगतपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने निर्दोष लोगों की पिटाई की है और संदीप को फर्जी रूप से जेल भेजा है, जबकि घटना के समय संदीप घर पर मौजूद था। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर लोगों में नाराजगी बनी हुई है, जबकि प्रदीप अभी भी पुलिस की हिरासत में है, जिसे लेकर लोग तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी डलमऊ अरुण कुमार नौहवार ने बताया कि नामजद आरोपी संदीप को जेल भेजा गया है और किसी के साथ कोई मारपीट नहीं की गई है।