चेयरमैन व व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को दिया ज्ञापन

चेयरमैन व व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को दिया ज्ञापन

 

बछरावां रायबरेली- बछरावां कस्बे के अंतर्गत सबसे व्यस्ततम शिवगढ़ रोड बाजार एक दशक से अधिक समय से जर्जर सड़क व जल निकासी की समस्या से जूझ रहा है। सड़क के बीचो-बीच स्थित विद्युत पोल आवागमन में भारी समस्या उत्पन्न कर रहे हैं सैकड़ों बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से समस्याओं को लेकर व्यापारियों द्वारा शिकायत की गई परंतु आज तक कभी कोई कार्यवाही नहीं हुई। चेयरमैन शीवेंद्र सिंह राम जी, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील सागर की अगुवाई में व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव को ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत कराया है।

सनद हो बछरावां कस्बे की बाजार अतीत काल से लगती चली आ रही है इस बाजार में दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं को हासिल करने के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों व्यक्तियों का प्रतिदिन आवागमन बना रहता है। बछरावां बाजार के मध्य स्थित शिवगढ़ रोड के ऊपर के औवर ब्रिज निर्मित है जिसकी सड़क क्षतिग्रस्त होकर गड्ढों में तब्दील हो गई है। औवर ब्रिज के नीचे के दोनों तरफ बनी साइड रोड के मध्य में बिजली के पोल खड़े हैं जो आवागमन में अवरोध उत्पन्न करते हैं। साथ ही लखनऊ रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बछरावां चौराहे से लखनऊ की ओर जाने वाली सड़क के किनारे बिजली का केबिल फैला दिया गया है जिससे आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इन समस्याओं से संबंधित विभागीय अधिकारियों को कई बार व्यापारियों व कस्बे वासियों द्वारा शिकायत करने के बावजूद समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया। इसी समस्याओं के तहत नगर पंचायत के चेयरमैन शिवेंद्र सिंह राम जी व व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील सागर की अगुवाई में व्यापारी नेता भूमंडल शुक्ला, चंद्र प्रकाश गुप्ता, अतुल शुक्ला सहित बड़ी संख्या में लोगों ने रायबरेली जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव के कार्यालय पहुंचकर समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया ज्ञापन दिया है।

Bureau Report
Author: Bureau Report