छुटटा मवेशियों को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।
रिपोर्ट- शुभांकर शुक्ल
जगतपुर ,रायबरेली विकास क्षेत्र के छीछे मऊ में नाराज ग्रामीणों ने छुट्टी मवेशियों को प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया और उसके बाद प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
जगतपुर विकास क्षेत्र के छीछे मऊ ग्राम सभा के दो दर्जन लोगों ने छुटटा मवेशियों को प्राथमिक विद्यालय में बंद कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया ग्रामीण राजमोहन श्याम पाल राकेश राम सजीवन कृष्णपाल शिवराम नंदलाल अर्जुन राम सजीवन साहू संतलाल आदि लोगों का कहना है ।कि छुट्टा मवेशियों से जीना हराम हो गया है ।पूरी रतजगा करना पड़ रहा है। लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही जिससे किसान परेशान है। और अपनी फसलों को बचाने के लिए उन्हें रखवाली ही करना पड़ रहा है ।
कई बार जिला अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा गया लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई वहीं ग्रामीणों का आरोप है। कि खंड विकास अधिकारी से भी संबंध में वार्ता की गई लेकिन कोई उसका जवाब नहीं मिला है। जिससे मजबूर होकर छुटटा मवेशियों को प्राथमिक विद्यालय में बंद करना पड़ा। जब इस बाबत खंड विकास अधिकारी हबीबुल रब से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है।