जगतपुर कोतवाली पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान

जगतपुर कोतवाली पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान

रिपोर्ट/दीपक कुमार 

जगतपुर रायबरेली – शनिवार की शाम को कस्बे के डलमऊ रोड पर संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें कई वाहनों के चालान काटे गए। कोतवाली पुलिस की सक्रियता से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। जगतपुर थाना प्रभारी जगदीश यादव ने वाहनों की जांच कर यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया।

 

इस दौरान थाना प्रभारी जगदीश यादव ने बताया कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना अत्यंत जरूरी है। वाहनों को उतना ही तेज चलाएं। जितने पर नियंत्रण बना रहे। शराब का सेवन कदापि न करें। यातायात नियमों से ही सड़क दुर्घटना पर विराम लगना संभव है। कहा कि वाहन चलाते समय जो उल्लंघन करते पकड़ा गया। उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। जगतपुर थाना प्रभारी जगदीश यादव का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Bureau Report
Author: Bureau Report