जनसुनवाई में आए आवेदनों की कलेक्टर एवं जिपं. सीईओ ने की सुनवाई

 

अधिकारियों को मौके पर दिए कार्यवाही के निर्देश

रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
अनूपपुर/17 जनवरी 2023/

आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में कलेक्टर सोनिया मीना एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया के नेतृत्व जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा आवेदन के संबंध में मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए।

 

 

जनसुनवाई कार्यक्रम में एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, तहसीलदार भागीरथी लहरे, लोक सेवा प्रबंधन की जिला प्रबंधक सोनू सिंह राजपूत सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 18 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए, आवेदनों को दर्ज कर संबंधित विभागों को आवेदनों के निराकृत करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

जनसुनवाई में ग्राम पंचायत धुरवासिन के ग्राम कोटमी के ग्रामवासियों ने वन परिक्षेत्र कोतमा सर्किल लतार अंतर्गत स्थान ग्राम कोटमी वन मुनारा को पूर्व मुनारा के स्थान पर निर्माण कराए जाने एवं अवैध अतिक्रमण हटाए जाने, ग्राम कोलमी पोस्ट फुनगा के नारायण दास राठौर ने भारतीय स्टेट बैंक अनूपपुर द्वारा केसीसी के तहत ऋण दिलाए जाने, तहसील अनूपपुर के ग्राम कांसा निवासी बृजलाल ने ग्राम कांसा की आराजियों का अनुविभागीय अधिकारी के आदेश दिनांक 17 जुलाई 2021 मुताबिक खसरे में दर्ज शासकीय भूमि से निजी भूमि मद सुधार कर दर्ज कराए जाने।,

 

 

तहसील अनूपपुर के ग्राम सकरिया निवासी लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता ने उनके पट्टे की भूमि को अवैधानिक तरीके से कब्जा करने व मना करने पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दिए जाने, तहसील जैतहरी के ग्राम मुर्राटोला लहरपुर के प्रेमलाल एवं रोहिणी प्रसाद जायसवाल द्वारा खेत में मेढ़ बंधान की फर्जी हाजिरी मस्टर रोल भरकर भुगतान करने, जमुना स्व-सहायता समूह ग्राम अंजनी संकुल जैतहरी की बेबी राठौर ने प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्र अंजनी की मध्यान्ह भोजन सागर स्वसहायता समूह से जमुना स्वसहायता समूह को दिए जाने के संबंध में आवेदन दिए।

Bureau Report
Author: Bureau Report