जनहित में साकेत एक्सप्रेस को रायबरेली से चलाया जाए – हंबर्डे

जनहित में साकेत एक्सप्रेस को रायबरेली से चलाया जाए – हंबर्डे

रायबरेली, 06 अप्रैल, 2022!

महाराष्ट्र प्रान्त के नांदेड दक्षिण विधान सभा के कांग्रेस विधायक आ. मोहनराव मारोतराव हंबर्डे ने भारत सरकार के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र भेजकर रायबरेली स्टेशन मंे साकेत एक्सप्रेस को रूकवाने की मांग की।  विधायक ने यह भी मांग की है कि कोराना काल में जो भी पैसेन्जर ट्रेन चलती थीं को यात्रियांे की सहूलियत को देखते हुए पुनः चलाये जाए।  श्री हंबर्डे ने दिये गये पत्र में लिखा है कि लखनऊ मण्डल के रायबरेली स्टेशन पर ट्रेन संख्या-21068 साकेत एक्सप्रेस को रायबरेली से मुम्बई पुनः चालू कराया जाए।  पत्र में यह भी लिखा गया है कि डा0 विवेक कुमार शुक्ला, सदस्य, जोनल रेलवे प्रयोक्ता सलाहकार समिति उ0रे0, रेल मंत्रालय, भारत सरकार ने कई बार महाप्रबन्धक उ0रे0 एवं मण्डल रेल प्रबन्धक लखनऊ को पत्र लिखकर अवगत भी करवाया है, वैश्विक महामारी कोरोनाकाल में जनपद रायबरेली से चलने वाली समस्त पैसेन्जर ट्रेनों को बन्द कर दिया गया था। ट्रेनों के बन्द होने से यात्रियों को विषम परिस्थितियों से रूबरू होना पड़ रहा है। राष्ट्रहित एवं जनहित को देखते हुए ट्रेन संख्या-21068 साकेत एक्सप्रेस को जनपद रायबरेली से मुम्बई तक पुनः चलवाये जाने हेतु सम्बन्धित को उचित दिशा-निर्देश पारित करें।

Bureau Report
Author: Bureau Report