जब तक निंदनीय आदेश वापस नही लिया जाता तब तक विरोध जारी रहेगा – मोनू पटेल
नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील मुख्यालय मे आज 9 अक्टूबर,शनिवार की शाम से दुर्गा पंडालो में अंधेरा पसरा हुआ है । शहर के लगभग 50 से अधिक पंडालो में देवी प्रतिमाओ के समक्ष रौशनी के नाम से एक दिया जलाया गया है ।गाडरवारा एसडीएम सृष्टि देशमुख का दुर्गा पंडालों की विद्युत साज-सज्जा को लेकर जिस प्रकार का रवैया सामने आया है उस फैसले से फैसले से विवाद खड़ा हो गया है यह फैसला घृणास्पद है और हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाला है। कि इससे यह पता चलता है कि गाडरवारा एसडीएम सृष्टि देशमुख को कितना अहंकार हो गया है।
एक जिम्मेदार अधिकारी एस डी एंम सृष्ठी देशमुख ( आई ए एस ) द्वारा बीते दिवस कुछ दुर्गा पंडालो के सामने ,अथवा सड़क किनारे की लाइटिंग बंद करवाकर खंबे अलग करा दिये गए है
जबकि मध्यप्रदेश गृह विभाग द्वारा जो आदेश जिला प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय अधिकारियों को दिए गए हैं उस आदेश में यह कही उल्लेख नही किया गया कि देवी पंडालो के दोनों तरफ विधुत साज सज्जा नही की जा सकती।
ऐसे हिंदू विरोधी फैसले एसडीएम की हिंदू विरोधी मानसिकता को उजागर करते हैं और हिंदू विरोधी होने का प्रमाण देते हैं यक्ष प्रश्न यह है कि क्या एसडीएम सरकार से भी ऊपर हैं जो उनकी अलग गाइडलाइन और अलग नियम कानून चल रहे हैं इसलिए सरकार के जिम्मेदार पदों पर बैठे अधिकारियों को इस मुद्दे पर त्वरित एक्शन लेकर हिंदुओं के पक्ष में कार्यवाही करना चाहिए।