जानलेवा हमले को लेकर
मुख्य मंत्री योगीआदित्यनाथ से मिले सुधीर राव
डा संजीव सिंह का कसया में संजीवनी आई हास्पिटल सील
कुशीनगर संबाददाता बिगत दिनो जानलेवा हमला होने के मामले में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि भाजपा नेता सुधीर राव ने सूबे के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ से मुलाकात कर घटना के बारे में बताये और जानमाल की सुरक्षा की मांग किये बताते चले कि बिगत दिनो
कसया नगर में सपहा रोड पर लक्ष्मी टाकीज के कंपाउंड में संचालित डॉ संजीव सिंह का संजीवनी आई हॉस्पिटल सोमवार की शाम लगभग 6 बजे सील कर दिया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएमओ कुशीनगर सुरेश पटारिया के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ के मौजूदगी में हॉस्पिटल को सील कर दिया गया। कसया सीएचसी अधीक्षक मार्कण्डेय चतुर्वेदी ने बताया की हॉस्पिटल का पंजीकरण नही था तथा सीएमओ कुशीनगर सुरेश पटारिया के आदेश पर रामदास कुशवाहा, डॉ गौतम, गौरव प्रशांत, निहाल, दीपक कुमार, प्रवीण पाण्डेय आदि लोगो के मौजूदगी में हॉस्पिटल को पूर्णतया सील कर दिया गया।
मौके पर कसया नगर एसआई संजय सिंह, महिला एसआई अंजली त्रिपाठी मय फोर्स मौजूद रहे । बताते चले की अभी कुछ दिनों पूर्व ही डॉ संजीव सिंह पर लाइसेंसी पिस्टल से हॉस्पिटल की गली में ही हाटा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव पर जानलेवा हमला में फायर करने का आरोप लगा है जिसमे कसया थाना में मुकदमा भी दर्ज हुआ है।