जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ने किया क्षेत्रीय दौरा, विकास कार्यों पर दिया जोर

जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ने किया क्षेत्रीय दौरा, विकास कार्यों पर दिया जोर

जगतपुर रायबरेली – जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ने क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने कहा कि विकास के लिए हर समस्या का समाधान करने का संघर्ष जारी है। आने वाले समय में विकास क्षेत्र का कोई भी गांव पक्की सड़कों से अछूता नहीं रहेगा। हर गांव को पक्की सड़कों से जोड़ने का लक्ष्य लेकर काम किया जा रहा है।

 

बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए एक दर्जन गांवों में 63 केवीए के ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। जहां-जहां से मांग आ रही है, वहां के अधिकारियों को पत्र लिखकर समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जा रहा है। श्री सिंह ने कहा, “लोगों के लिए जगतपुर एक वोट बैंक होगा, लेकिन मेरे लिए जगतपुर मेरा परिवार है, और मैं अपने परिवार की समस्याओं के लिए हमेशा लड़ता रहूंगा।”

 

राकेश सिंह राना ने आज मनोहरगंज, पूरे झाम सिंह, रामगढ़, पूरेमती, पूरे सेमान, जिगना गांव का दौरा किया। जिगना तिराहे पर जनहित के कार्यों में उनके संघर्ष के लिए युवा साथियों ने उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “जब संघर्ष का सम्मान अपने लोग करते हैं, तो आगे बढ़ने का हौसला और बढ़ जाता है।”

 

उन्होंने यह भी बताया कि आदरणीय राहुल गांधी जी और पूर्व सांसद श्रीमती सोनिया गांधी जी द्वारा स्वीकृत कई कार्य जल्द ही धरातल पर उतरने जा रहे हैं। जिला पंचायत द्वारा कई सड़कों का पुनर्निर्माण, कुछ गांवों में नाला निर्माण और इंटरलॉकिंग के काम की स्वीकृति मिल चुकी है, और ये कार्य भी शीघ्र ही शुरू होंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि लोगों की बेहतरी के लिए वे लगातार कार्य करते रहेंगे।

 

इस अवसर पर अरुण कुमार सिंह, सोनू सिंह, बाबेंद्र तिवारी, मोनू सिंह, राजन त्रिवेदी, बबलू सिंह, फत्ते सिंह चौहान, सज्जन त्रिवेदी सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

जगतपुर से दीपक कुमार की रिपोर्ट 

Bureau Report
Author: Bureau Report