जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कार्यक्रम को पत्रकारों ने किया बहिष्कार
भाजपाई नेताओं ने प्रशासन और समाज के कड़ी को जोड़ने वाले कलमकारों को तोड़ने का काम किया
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 के फसल बीमा दावा राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से 12 फरवरी को जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रातः 11ः30 बजे से कृषि उपज मण्डी प्रांगण अनूपपुर में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया है। जहाँ कार्यक्रम में जिला प्रशासन की अव्यवस्थाओ देखने को मिली। कार्यक्रम में पहुचे पत्रकारों के बैठे होने पर उन्हें उठा कर नेताओ को बैठाया गया। बैठने की व्यवस्था ना होने, कार्यक्रम में भीड़ ना होने पर कृषि मंडी में सब्जी बेचने आये किसानों को जबरन पकड़कर बैठाया गया। कार्यक्रम की विफ़लता जिला प्रशासन के सामने आई जिसके बाद किसानों की जगह सिर्फ भाजपा के नेताओ ने भीड़ बढ़ा कर जिला प्रशासन के विफल कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में भीड़ न होने के कारण छोटे छोटे बच्चो, सब्जी, विक्रेताओ, भाजपा कार्यकर्ता, कृषि विभाग के कर्मचारियों को कुर्सी में बैठाकर कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया गया जनसंपर्क विभाग के द्वारा पत्रकारों को कार्यक्रम में आने का आमंत्रण भेजा गया था।जब पत्रकार कार्यक्रम स्थल पहुँचे तो वहाँ अव्यवस्था देखने को मिली। पत्रकारों के बैठने की कहीं पर व्यवस्था नही थी कुछ पत्रकारों को कुर्सी से उठाकर भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों को बैठाया गया।जो पत्रकार शासकीय कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करते हैं उन्ही लोगो की उपेक्षा करके प्रशासन अपने पैर में कुल्हाड़ी मारने का काम कर रही है। ऐसा गलत कृत्य देखते हुए कार्यक्रम स्थल से सभी पत्रकारों ने कार्यक्रम का बहिष्कार करके कार्यक्रम स्थल से बाहर निकल इसकी कड़ी निंदा की साथ ही पत्रकारों में भारी आक्रोश भी देखने को मिला। प्रशासन द्वारा किया गया कार्यक्रम पूरी तरह असफल दिखा। केवल कार्यक्रम में खानापूर्ति ही नजर आई।