जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय रायबरेली में माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) का भ्रष्टाचार के खिलाफ हुंकार

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय रायबरेली में माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) का भ्रष्टाचार के खिलाफ हुंकार

रिपोर्ट/ दीपक कुमार 

रायबरेली – माध्यमिक शिक्षक संघ, एकजुट के बैनर तले धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शन शिक्षकों की स्थानीय लंबित पड़ी समस्याओं और प्रदेशव्यापी मुद्दों के समाधान के लिए आयोजित किया गया था।

 

धरने में माध्यमिक शिक्षक संघ, एकजुट के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा की जा रही शिथिलता भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। अक्सर वे शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जब भी निरीक्षक कार्यालय गए, तो निरीक्षक अनुपस्थित मिले।

 

वहीं, प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने भी प्रदर्शन में भाग लेते हुए कहा कि स्थानीय और प्रदेशव्यापी समस्याओं का ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भेजा जाना है। उनके नेतृत्व में उपस्थित शिक्षकों में उत्साह की लहर दौड़ गई और उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक पर कड़ा प्रहार करते हुए “शिक्षक संघ जिंदाबाद” के नारे लगाए।

 

माध्यमिक शिक्षक संघ, एकजुट की प्रमुख मांगें पुरानी पेंशन योजना की बहाली, सिटीजन चार्टर लागू करवाना, और माध्यमिक विद्यालयों का राजकीयकरण हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि अगर इन मांगों पर सरकार सहमति नहीं देती है, तो संघ अपना संघर्ष और तेज करेगा।

Bureau Report
Author: Bureau Report