जैतहरी,राजस्व निरीक्षक मनोज सिंह किसान का हत्या करवाने का बना दिया जुगाड़, आहत किसान थाना जैतहरी में रिपोर्ट कर आपराधिक मुकदमा दर्ज किए जाने की किया मांग

 

जैतहरी,राजस्व निरीक्षक मनोज सिंह किसान का हत्या करवाने का बना दिया जुगाड़, आहत किसान थाना जैतहरी में रिपोर्ट कर आपराधिक मुकदमा दर्ज किए जाने की किया मांग

अनुविभागीय अधिकारी जैतहरी के यहां की गई अपील को निरस्त – मनोज सिंह

रिपोर्टर :- अनूपपुर ब्यूरो

अनूपपुर/जैतहरी

जैतहरी,राजस्व निरीक्षक मनोज सिंह किसान का हत्या करवाने का बना दिया जुगाड़, आहत किसान थाना जैतहरी में रिपोर्ट कर आपराधिक मुकदमा दर्ज किए जाने की किया मांग।
ग्राम पंचायत चोरभठी पटवारी हल्का चोरभठी स्थित आराजी खसरा नं 1384/3/ग,1384/1/ख/2,1388/3/ख/2,जो कि पीडित कृषक रमेश सिंह राठौर पिता सुग्रीव राठौर का पुस्तैनी भूमि है जिसपर कृषक का घर, कुऑ एवं वाडी बना हुआ है।
कृषक रमेश सिंह का कहना है कि राजस्व निरीक्षक मनोज सिंह ने घर बैठे तरमीम का प्रस्ताव तैयार किया और पुष्टि हेतु न्यायालय तहसीलदार के समक्ष प्रेषित किया।
जबकि तरमीम के समय सरहदी काश्तकारों को सूचना दिया जाता है और उनके उपस्थिति में तरमीम का प्रस्ताव तैयार किया जाता है। कृषक का कहना है कि राजस्व निरीक्षक मनोज सिंह पैसे के प्रभाव में आकर घर बैठे तरमीम किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया और आज ऐसी हालात निर्मित कर दिया गया है कि आवेदक का बना बनाया घर कुआं बाड़ी कूट रचित तरीके से राजस्व निरीक्षक अपने पद का दुरुपयोग कर विवाद उत्पन्न कर दिया है। जिससे आने वाले समय में हत्या जैसे गंभीर घटना घटित हो सकती है।
कृषक का कहना है कि आर आई मनोज सिंह तहसीलदार के तरमीम प्रस्ताव के आदेश के विपरीत एक कदम आगे बढ़ते हुए आराजी खसरा नंबर 1389/5/ख/2 जोकि कृषक संतोष पिता चेतन राठौर निवासी ग्राम चोरभठी पट्टेदार नहीं है तो पर भी कृषक के नाम से कूट रचित तरीके से तरमीम का प्रस्ताव भेजा गया। किंतु तहसीलदार जैतहरी उक्त आराजी खसरा नंबर पर सुनवाई नहीं किया और आवेदक के द्वारा आवेदित तीनों खसरा नंबर का तरमीम की पुष्टि किया गया। किंतु राजस्व निरीक्षक मनोज सिंह मनमाना तरीके से लाल स्याही से आदेश के विपरीत आराजी खसरा नंबर 1389/5/ख/2 का रिकॉर्ड दुरुस्त कर दिया गया। राजस्व निरीक्षक का यह कृत्य आपराधिक कृत्य है, गांव में विवाद को जन्म देने वाला कृत्य है जिसके विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाना न्याय संगत है।

आपको बता दें कि इस संबंध में सम्बंधित अधिकारी राजस्व निरीक्षक से बात की गई तो उनके द्वारा सम्बंधित मामले में कहा गया कि संबंधित मामला ग्राम पंचायत चोरभठी के तरमीम से संबंधित है। जिसे न्यायालय तहसीलदार जैतहरी द्वारा पुष्टि किया गया है तथा न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी जैतहरी के यहां अपील निरस्त की गई है। उक्त मामला न्यायालीन है। मेरा व्यक्तिगत मामला नही है। जिसमें विधिनुसार अपील की प्रक्रिया बनी है।

Bureau Report
Author: Bureau Report