जैतहरी नगर में 8 नवंबर को मनाया जाएगी गुरुनानक जयंती”

“जैतहरी नगर में 8 नवंबर को मनाया जाएगी गुरुनानक जयंती”
“सिन्धी समाज की संपन्न हुई कार्यकारिणी बैठक”
“प्रकाश पर्व को सौहाद्रपूर्ण एवम हर्षोल्लास से मनाए जाने सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय”

रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर के साथ विकास सिंह राठौर

जैतहरी/जैतहरी मे सिन्धी समाज की बैठक दिनांक 05.11.2022 को संपन्न हुई, जिसमे सिन्धी समाज द्वारा दिनांक 08 नवंबर 2022 को गुरुनानक जयंती (प्रकाश पर्व) मनाने का निर्णय लिया है, बैठक में पूज्य सिन्धी पंचायत के वरिष्ठ समाजसेवी एवं संरक्षक राजाराम आहूजा, खेमचन्द आहूजा, हरेश आहूजा, घनश्याम आहूजा,हरीश देवानी, शिवाजी चंचलानी, चतुर्भुज देवानी, वीरू पंजवानी, महेश खटवानी, राजेश चंचलानी, खूबचंद आहूजा, संजय खटवानी, नारायण मोटवानी, राजकुमार खटवानी और सिन्धु नवयुवक मण्डल जैतहरी के पियूष आहूजा, विनोद आहूजा, अमित कुमार आहूजा, पंकज आहूजा, पवन आहूजा, प्रथम आहूजा, भीमसेन आहूजा, मुकेश देवानी, दीपक खटवानी , राहुल खटवानी, दुर्गेश देवानी, शुभम देवानी, मोहित मोटवानी, मोहित आहूजा उपस्थित रहे, बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 08 नवंबर 2022, मंगलवार को श्री गुरुनानक जयंती के दिन जैतहरी नगर में सिन्धी समाज के सभी लोग सुबह 5 बजे हरेश आहूजा के घर पर एकत्र होकर गुरुनानक देव की पूजा मे शामिल होंगे इसके बाद सुबह 06 बजे वहां से ही गुरुनानक देव जी की प्रतिमा के साथ भजन कीर्तन अरदास करते हुए प्रभातफेरी निकाली जायेगी जो कमानिया गेट, सिविल लाइन, परमट मोहल्ला, जैन मंदिर रोड, मिनी स्टेडियम, नगरपालिका, सिंधी धर्मशाला, सत्यनारायण मंदिर से होते हुए राम मंदिर में समाप्त होगी। इसके बाद कढ़ाव प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा।

Bureau Report
Author: Bureau Report