कलयुग की जरूरत है गुरु, भगवान की मूरत है गुरु
जगतपुर रायबरेली – सलोन रोड स्थित पंडित जालिपा प्रसाद विद्या मंदिर में बोर्ड परीक्षार्थियों की विदाई को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने गीतों पर जमकर धमाल मचाया वही शिक्षकों ने आशीष देकर बच्चों को बोर्ड परीक्षाओं के लिए विदा किया।
सोमवार को पंडित जालिपा प्रसाद विद्या मंदिर में बोर्ड परीक्षार्थियों की विदाई को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न गानों में छात्र छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया तथा गानों पर बच्चे थिरकते नजर आए।
छात्रा जानवी त्रिपाठी ने झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में गीत पर नृत्य प्रस्तुत करते हुए लोगों को मन मोह लिया उत्साहित छात्र-छात्राएं तालियां बजाते नजर आए।
छात्रा नित्या सिंह ने कभी धूप कभी छाया मैंने सोचा ना था कभी ऐसा दिन भी आया यह रिश्ता क्या कहलाता है। नृत्य प्रस्तुत करते हुए छात्र छात्राओं का मन मोह लिया।
छात्रा निधि ने तुम छोड़कर जाओगे हमको खूब रुलाओगे गाने को लेकर नृत्य किया और मौजूद लोगों का मन मोह लिया।
छात्र आशीष ने भगवान की मूरत है गुरु कलयुग की जरूरत है गुरु को लेकर छात्र ने नृत्य प्रस्तुत किया वह गीत के माध्यम से लोगों को खूब हंसाया।
विद्यालय के प्रबंधक दिनेश पांडे ने छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षाओं में मेहनत के साथ परिश्रम करके विद्यालय का नाम रोशन करने की बात कही।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र तिवारी ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा है कि यह विदाई बहुत ही दुखदाई हैं लेकिन आप लोग हमारे दिलो-दिमाग से जुड़े रहोगे और यह विद्यालय सदैव आपके साथ खड़ा रहेगा आप लोग परिश्रम कर अपना भविष्य बनाएं। इस मौके पर राहुल शुक्ला आनंद शुक्ला संतोष श्रीवास्तव रचना त्रिपाठी अरविंद अग्निहोत्री संजय त्रिवेदी अर्चना श्रीवास्तव गायत्री उपाध्याय सहित आदि शिक्षक मौजूद रहे।