झोलाछाप के यहां हुई महिला की मौत का मामला , जबरन की थी गर्भपात की कोशिश , पति ने कोतवाली में दी तहरीर
ऊंचाहार , रायबरेली । झोलाछाप के यहां गर्भपात के दौरान हुई महिला की मौत के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है । महिला अपने गर्भ के चेकअप के लिए उसके पास आई थी। जहां उसका जबरन गर्भपात कराया जा रहा था । इस मामले में मृतका के पति ने कोतवाली में सोमवार को तहरीर दी है । पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई करने जा रही है ।
ज्ञात हो कि क्षेत्र के बहेरवा चौराहा के पास स्थित सावित्री महिला क्लीनिक में दो दिन पहले क्षेत्र के गांव डिडौली निवासी शिवकेश की पत्नी मंजू को सामान्य चेकअप के लिए लाया गया था ।जहां पर उसकी हालत खराब हुई। उसके बाद क्लीनिक संचालिका के पति द्वारा महिला को अस्पताल ले जाने के बहाने रास्ते में छोड़ दिया गया था। जिसके बाद उसकी मौत हो गई है। इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है ।सोमवार को कोतवाली पहुंचे मृतका के पति ने तहरीर देते हुए बताया कि वह अपनी पत्नी को गर्भ में पल रहे शिशु के सामान्य जांच के लिए क्लीनिक में लाया था ।जहां पर क्लिनिक संचालिका द्वारा उसका जबरन गर्भपात कराया जा रहा था। जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है कि प्रकरण स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा हुआ है, इसलिए इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली को शिकायती पत्र दिया जाना चाहिए। चिकित्सा विभाग के जांच के उपरांत पुलिस विधिक कार्यवाही करेगी।