टीएल बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की की समीक्षा 

 

 

अधिकारियों को प्रतिदिन रिव्यू करने व निराकरण रिपोर्ट देने के दिए निर्देश

रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)अनूपपुर/16 जनवरी 2023/

 

सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों का विभागीय अधिकारी संतुष्टिपूर्वक निराकरण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिदिन की कार्ययोजना तय कर शिकायतों का रिव्यू कर निराकरण के लिए गंभीरता से प्रयास करें तथा निराकरण की स्थिति से प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उक्ताशय के निर्देश कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित समय-सीमा बैठक में सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर सोनिया मीना ने दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह सहित कार्यालय प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में कलेक्टर सोनिया मीना ने सीएम राईज स्कूलों के लिए भूमि आवंटन तथा मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनांतर्गत 30 जनवरी को अनूपपुर से कामाख्या देवी जाने वाली विशेष ट्रेन के लक्षित हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर तक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने आईएपी योजना के तहत विभिन्न विभागों द्वारा कराए गए कार्यों की उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के दिए गए निर्देश का रिव्यू करते हुए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जनपद पंचायतों, नगरीय निकाय पसान, कोतमा, जैतहरी तथा जल संसाधन विभाग, उद्यान विभाग के अधिकारियों को दो दिवस के अंदर आवश्‍यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

Bureau Report
Author: Bureau Report