ठाकुर बाबा के मंदिर पर गूंज रही रामायण की चौपाइयां

ठाकुर बाबा के मंदिर पर गूंज रही रामायण की चौपाइयां

ठाकुरबाबा मंदिर पर चल रहा अखंड रामायण पाठ

जगतपुर रायबरेली
ठाकुर बाबा मंदिर परिसर में नवरात्रि पर चल रही अखंड श्री रामचरित मानस पाठ चालू है

गोकुलपुर के संकठा के पुरवा में रामचरितमानस का पाठ चालू मंदिर पर कई सालों से लोग पूजा अर्चना करते चले आ रहे हैं जिससे अब की बार मंदिर मरम्मत का कार्य पूरा करवाया गया है जिससे 14 को विशाल भंडारे का आयोजन है

 

 

 

 

कलियुग केवल नाम अधारा , सुमिर सुमिर नर उतरहि पारा…सुमिर सुमिर नर पावहि पारा। हर सांस में हो सुमिरन तेरा, यूं बीत जाए जीवन मेरा… हरे रामा हरे रामा ,रामा रामा हरे हरे, हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे… ठाकुरबाबा के मंदिर पर अखंड श्री रामायण पाठ का आयोजन हो रहा है। चारों तरफ खुले वातावरण में श्री रामायण की चौपाइयां लोगों को धार्मिक वातावरण में घुल गई। इस धार्मिक आयोजन में सहित अन्य ग्रामीणों अर्जुन मौर्य , करणबहादुर उर्फ राजू ,कमल मौर्य रामप्रकाश मौर्य ,रामखेलावन मौर्य,संतोष मौर्य उर्फ बाबू ,पंकज मौर्य, राजकुमार मौर्य , राधेश्याम ,अभिमन्यु, विनय, जीतू,आनंद , दलबहादुर ,मनीष, सत्यनारायण गुलशन मौर्य , रामबाबू शोभनाथ , राजबहादुर ,रामचंद्र एवं समस्त ग्रामवासी द्वारा सहयोग किया गया है। अर्जुन मौर्य कहते हैं कि कलियुग से सतयुग में रामनारायण के कई अखंड पाठ चलते हैं। इसी तरह यह पाठ ठाकुर बाबा के स्थान पर हो रहा है।

Bureau Report
Author: Bureau Report