*डकैती की योजना बनने से पहले पुलिस ने को सलोन पुलिस ने किया ध्वस्त*
रिपोर्ट सचिन तिवारी
*सलोन*।___डकैती की योजना बनाने के दौरान मुठभेड़ में सलोन पुलिस ने दो बदमाशों को धर दबोचा है।वही बदमाशो के चार साथी पुलिस पर तमंचे से फायर कर मौके से भागने में सफल रहे।पुलिस को बदमाशो के पास से सात पुड़िया स्मैक,एक अदद अवैध तमंचा,जिंदा कारतूस,मोटरसाइकल,बरामद हुई।ऊँचाहार थाना क्षेत्र में बदमाश विमल त्रिपाठी के विरुद्ध कई आपराधिक मुकदमे पंजीकृत है।गुरुवार की देर रात्रि लगभग दो बजे सूची चौकी इंचार्ज अजीत प्रताप और उपनिरीक्षक जीशान शाहिद क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे।इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नहर के किनारे पानी वाली कोठी अशिकाबाद के पास तीन शातिर बदमाश डकैती की योजना बना रहे।पुलिस ने मुखबिर की बताई जगह पर पुलिस बल के साथ बदमाशो की घेराबंदी शुरू कर दी।इसी दौरान बदमाशो के समूह ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।वही पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी।इस दौरान दो लोगो को उपनिरीक्षक जीशान शाहिद और अजीत प्रताप ने धर दबोचा।जबकि चार लोग मौके से भाग निकले।पुलिस की पूंछतांछ में अभियुक्त ने अपना नाम विमल त्रिपाठी उर्फ भूपेंद्र पुत्र राकेश तिवारी निवासी गौरा मवई थाना ऊँचाहार एवं दूसरे अभियुक्त ने अंकित शुक्ला पुत्र राधेरमण शुक्ला निवासी पतौना ऊँचाहार बताया है।कोतवाल बृजेश कुमार राय ने बताया की पकड़े गए बदमाशो के पास आधा दर्जन से अधिक स्मेक की पुड़िया,315बोर तमंचा जिंदा कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई है।अभियुक्त विमल के विरुद्ध ऊँचाहार थाने में नौ आपराधिक मुकदमे दर्ज है।सीओ अमित सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक जीशान शाहिद और अजीत प्रताप समेत उनकी टीम द्वारा बदमाशो को पकड़ा गया है।फरार अन्य की तलाश के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।