डलमऊ में कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर उप जिला अधिकारी ने की बैठक

डलमऊ में कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर उप जिला अधिकारी ने की बैठक

डलमऊ (रायबरेली) – में लगने वाले ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेले के मद्देनजर शनिवार को उप जिला अधिकारी डलमऊ ने तहसील सभागार में एक बैठक आहूत की जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं पत्रकारों द्वारा जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया जिसमें विस्तार से चर्चा की गई एवं मेले को सफलतापूर्वक निपटाने के लिए लोगों से सुझाव मांगे गए तथा समस्त विभागों को निर्देशित करते हुए समय रहते कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया

डलमऊ में लगने वाला ऐतिहासिक धार्मिक एवं आस्था से परिपूर्ण कार्तिक पूर्णिमा मेला इस बार प्रांतीय मेला के रूप में लगेगा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए उपजिलाधिकारी डलमऊ अंशिका दीक्षित ने शनिवार को तहसील सभागार में एक बैठक का आयोजन किया जिसमें जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में एडीएम अनुज कुमार एडिशनल एसपी विश्वजीत श्रीवास्तव उपस्थित रहे बैठक में स्वास्थ्य विभाग परिवहन विभाग बिजली विभाग लोक निर्माण विभाग नगर पंचायत पुलिस विभाग जल निगम आइटीबीपी व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे एडीएम अनुज कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों से समय रहते कार्य पूरा करने के निर्देश दिए उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि यदि किसी संबंधित विभाग की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को जमकर फटकार लगाते हुए सड़कों के गड्ढों को जल्द से जल्द भरने के निर्देश दिए इस बार कार्तिक पूर्णिमा का बस स्टॉप रायबरेली रोड पर सराय दिलावर के पास लगाया जाएगा परिवहन विभाग की 60 बसें कार्तिक पूर्णिमा मेले के लिए संचालित की जाएंगी विद्युत विभाग के अधिकारी को विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से किए जाने के निर्देश दिए जल निगम को जलापूर्ति की व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए कहा गया पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया नगर पंचायत को साफ सफाई एवं मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने के लिए निर्देशित किया गया स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सा व्यवस्था बड़ा मठ मुराई बाग कस्बा मैं अस्थाई अस्पताल बनवाने एवं इमरजेंसी सेवाओं के लिए वीआईपी घाट एवं शमशान घाट पर एंबुलेंस तैनात करने के लिए कहा गया इस मौके पर उप जिला अधिकारी अंशिका दीक्षित कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी तहसीलदार अभिनव पाठक नगर पंचायत अध्यक्ष ब्रजेश दत्त गौड़ एवं संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे

 

 

डलमऊ वीडियो रही अनुपस्थित एसडीएम ने जताई नाराजगी

 

कार्तिक पूर्णिमा मेले में साफ सफाई की व्यवस्था से लेकर अन्य व्यवस्थाओं में विकासखंड की अहम जिम्मेदारी रहते हैं मेले की तैयारियों को लेकर हुई अहम बैठक में खंड विकास अधिकारी डलमऊ रिचा सिंह अनुपस्थित रही प्रतिनिधि के रूप में ग्राम विकास अधिकारी बृजेश कुमार पहुंचे थे वीडियो के मीटिंग में ना पहुंचने का कारण स्पष्ट नहीं कर सके जिस पर अहम बैठक में अनुपस्थित रहने पर उपजिलाधिकारी अंशिका दीक्षित ने नाराजगी जाहिर की है साथ ही अपर जिलाधिकारी ने कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए हैं।

Bureau Report
Author: Bureau Report