डीएम ने किया आईडीटीआर का नरीक्षण व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश

डीएम ने किया आईडीटीआर का नरीक्षण व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश

रिपोर्ट/ दीपक कुमार
रायबरेली – जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च (आई.डी.टी.आर.), हरचन्दपुर, रायबरेली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आईडीटीआर में बने ऑटोमेटिव ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का निरीक्षण किया। डीएम ने निर्देश दिया कि ड्राइविंग लाइसेंस आवेदकों को स्लॉट बुक कराकर, एप्लीकेशन की स्कूटनी और बायोमैट्रिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद, नियमानुसार ड्राइविंग टेस्ट कराकर ही लाइसेंस जारी किए जाएं।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर के अंदर और बाहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और सिमुलेटर कक्ष का निरीक्षण भी किया। डीएम ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) को निर्देश दिया कि आईडीटीआर में स्थित पुलिस चौकी को रिपोर्टिंग चौकी बनाया जाए और वहाँ चिकित्सक की नियुक्ति भी की जाए।

साथ ही, उन्होंने परिसर के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने, विभिन्न स्थानों पर साइन बोर्ड और सड़क सुरक्षा से संबंधित होर्डिंग्स लगाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, संस्थान के विभिन्न मदों में होने वाले आय-व्यय का पूरा विवरण रखने का भी आदेश दिया।

इस मौके पर एआरटीओ (प्रशासन) अरविंद कुमार यादव, मनोज कुमार सिंह (प्रवर्तन) और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Bureau Report
Author: Bureau Report