डीपीआरओ ने किया रैन हार्वेस्टिंग सिस्टम का निरीक्षण

ऊंचाहार-नगर पंचायत द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर बनाये गये रेनवाटर हार्वेस्टर सिस्टम का शुक्रवार की दोपहर बाद डीपीआरओ द्वारा निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान कोतवाली में सिस्टम का निर्माण न कराये जाने पर डीपीआरओ ने नाराजगी जाहिर की।
नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात के पानी को एक जगह संयंत्र कर सुखाने के लिए रेनवाटर हार्वेस्टर सिस्टम का निर्माण कराया गया है।
नगर पंचायत द्वारा नगर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुस्तफाबाद, कोतवाली, नगर पंचायत कार्यालय, सीएचसी परिसर व अन्य स्थानों पर सिस्टम का निर्माण कराया गया है ।शुक्रवार की दोपहर बाद डीपीआर ओ गिरीश चन्द्र ने इसका निरीक्षण किया, जहां उन्होंने कोतवाली, सीएचसी में बने सिस्टमों का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कोतवाली में सिस्टम का निर्माण नहीं मिला जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और अधिशाषी अधिकारी को जल्द ही निर्माण कराये जाने के निर्देश दिए, हालांकि अन्य स्थानों पर कार्य संतोष जनक पाया गया है।
इस मौके पर एडीओ पंचायत सत्यनाम सिंह, मनोज द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।

Bureau Report
Author: Bureau Report