तकनीकी समस्या के चलते पचासो गांव की आपूर्ति बाधित

तकनीकी समस्या के चलते पचासो गांव की आपूर्ति बाधित

ऊंचाहार। नगर के विद्युत उपकेंद्र में खराबी आ जाने के कारण पचासों गांवों की आपूर्ति पांच घंटे से अधिक समय तक बाधित रही। फीडर को दुरुस्त कराने का कार्य किया जा रहा है।

नगर के विद्युत उपकेंद्र से कंदरावां फीडर से पूरे रुप, खरौली, महिमा पुर, पूरे चूर, गंगौली, तिवारी पुर, कंदरावां, गुलाब का पुरवा, पूरे प्रहलाद, बरसवां, बड़ा पुरवा, पूरे देवी बक्स, गंज सहित पचासों गांवों को विद्युत आपूर्ति की जाती है। शनिवार की दोपहर फीडर में आई तकनीकी कमी के कारण क्षेत्र की आपूर्ति बंद कर दी गई। जिसके कारण 5 घंटे तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। जेई लालमणी वर्मा ने कुशल इंजीनियरों को बुलाकर फीडर में लगी ट्राली के कलपुर्जे को दुरुस्त कराये जाने का कार्य किया जा रहा था। खबर लिखे जाने तक क्षेत्र की आपूर्ति बाधित रही। इस बाबत एसडिओ शिवम वर्मा ने बताया कि फीडर में तकनीकी खामियों के चलते क्षेत्र की आपूर्ति बंद कर दी गयी थी। दुरुस्त कराने का कार्य किया जा रहा है जल्द ही क्षेत्र की आपूर्ति बहाल की जाएगी।

Bureau Report
Author: Bureau Report