थाने के गेट पर दिनदहाड़े लूट मचा हड़कंप
वाराणसी- उत्तर प्रदेश में जनपद वाराणसी के मिर्जामुराद थाना के गेट के सामने जीटी रोड पर पिलर नंबर 23 के पास आज दोपहर में दिनदहाड़े छिनैती की वारदात को अंजाम दिया गया। एजाजू खान पुत्र इकबाल खान मुंबई में नौकरी करता है आज दिनांक 15 फरवरी 2021 को वह मुंबई से वाराणसी मिर्जामुराद अपने निवास स्थान को लौट रहा था।एजाजू खान को क्या पता था कि मुंबई में दिन-रात खून पसीना बहा कर उसका कमाया हुआ सारा पैसा मुंबई शहर में नहीं बल्कि उसके गांव के थाने के ठीक सामने गेट के पास लुट जायेगा।बदमास लाल पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे, जिसमें से एक बदमाश हेलमेट लगाए हुए था और दूसरा खुले सर था। एजाजू खान के हाथ से बदमाशों ने उनका बैग छीना और लेकर भागे।उस बेग मे 40000/-नगद रुपए और कपडे रखे हुए थे।बदमाशो के हौसले इतने बुलंद है कि अभी 1 दिन पहले मिर्जामुराद थाना अंतर्गत लालपुर चट्टी पर रात्रि में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। अगले ही दिन मिर्जामुराद थाने के गेट से छिनैती की घटना होना अपने आप में बहुत चिंता का विषय है। क्षेत्र में सामान की चोरी तो हो ही रही है लोगों के जानवर भी सुरक्षित नहीं है आए दिन किसी न किसी के गाय और भैंस खूटे से छोड़ लिए जा रहे हैं। मिर्जामुराद थाने की पुलिस इतनी चुस्त और दुरुस्त है कि उनके गेट के सामने छिनैती हो जा रही है उन्हें पता तक नहीं चल रहा। मालूम नहीं बदमाशों पर शिकंजा कब तक कसेगा। क्षेत्र में लोग भय के साए में जीने को मजबूर हैं। आए दिन कुछ ना कुछ घटनाएं हो रही है।