धमधामा में ताजियादारो और पुलिस के बीच हुई झड़प, ग्रामीणों का आरोप पुलिस ने भांजी लाठियां, कई लोग जख्मी

धमधामा में ताजियादारो और पुलिस के बीच हुई झड़प, ग्रामीणों का आरोप पुलिस ने भांजी लाठियां, कई लोग जख्मी
गदागंज। थाना क्षेत्र के धमधमा गांव में गुरुवार की रात ताजिया को लेकर पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि ताजिया दार अपने घरों में ताजिया रखकर त्योहार मना रहे थे और डीजे बजाना चाह रहे थे तभी वहां पर गदागंज पुलिस पहुंच गई। साथ में उपजिलाधिकारी डलमऊ राम कुमार शुक्ला भी थे। पुलिस ने ग्रामीणों को डीजे बजाने से मना किया, जिसको लेकर ग्रामीण उग्र हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने जबरन ग्रामीणों पर लाठियां चला दी, जिससे कई लोग घायल भी हो गए। महिलाएं भी चोटिल हुई है। पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प हुई तो ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। फिलहाल बवाल बढ़ता देख पुलिस ने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। मौके पर धमधामा गांव में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है। थाना प्रभारी अमरनाथ यादव ने बताया कि ताजिया की सतर्कता को लेकर गांव में पुलिस बल तैनात है। कुछ लोग ताजिया में डीजे बजाना चाह रहे थे जिनको समझा बुझा दिया गया है। बवाल की कोई घटना नहीं हुई है। गांव में शांति व्यवस्था कायम है।

Bureau Report
Author: Bureau Report