धर्मगुरुओं ने आगामी त्यौहार को लेकर अपने ही घरों में मनाने की अपील
डलमऊ रायबरेली। आगामी त्यौहार को लेकर धर्मगुरुओं ने क्षेत्र के लोगों से कोविड-19 का पालन करते हुए त्योहार मनाने की अपील किया है। शनिवार को धर्मगुरुओ द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किए गए वीडियो में कोविड-19 का पालन करते हुए त्योहार को मनाने की अपील की गई है। डलमऊ बड़ा मठ के स्वामी महामंडलेश्वर देवेंद्र आनंद गिरि जी महाराज ने क्षेत्र की जनता से अपील किया है कि आगामी श्रवण मास में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए त्यौहार को अपने-अपने घरों में मनाने व कावड़ यात्रा ना निकालने की अपील की है, तो वही सराय मस्जिद के पेश इमाम हाफिज यूसुफ ने क्षेत्र की जनता से अपील किया है कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए आगामी बकरा ईद का त्यौहार व नमाज सादगी पूर्वक अपने-अपने घरों में पढ़ने एवं त्यौहार को मनाने की अपील की है। कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि सभी धर्म गुरुओं के माध्यम से अपील कराई गई है कि बकरा-ईद, कावड़ यात्रा एवं श्रावण मास के त्योहार को कोरोनावायरस की तीसरी लहर को देखते हुए अपने अपने घरों में मनाने की अपील की गई है।