धर्मशाला निर्माण में लेखपाल के अड़ंगे के बाद ग्रामीणों का आक्रोश,पैसा मांगने का आरोप
ऊंचाहार/रायबरेली कोतवाली क्षेत्र के गोकना गंगा घाट पर धर्मशाला निर्माण में लेखपाल के अड़ंगे के बाद ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया लेखपाल पर पैसा मांगने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया हंगामा होता देख लेखपाल मौके से भाग निकला। फिलहाल ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसडीएम से की गई है।
दरअसल गोकना गंगा घाट पर जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरा परमानपुर गांव निवासी पूर्व लेखपाल कृष्णपाल तिवारी धर्मशाला का निर्माण करवा रहे हैं। बुधवार को हल्का लेखपाल हनुमंत प्रसाद वहां पहुंचे और काम बंद करवा दिया। जिससे वहां मौजूद ग्रामीणों व श्रद्धालुओं ने हंगामा शुरू कर दिया। जिससे वहां अफरातफरी मच गई। हंगामा होता देख लेखपाल मौके से भाग निकला ग्रामीणों ने फोन पर इसकी शिकायत एसडीएम से की है ।
ग्रामीण सरदार पंडा, गोबिंद, राघवेन्द्र सिंह, गोलू ने आरोप लगाया कि लेखपाल सार्वजनिक धर्मशाला निर्माण में बेवजह हस्तक्षेप कर रहे हैं। अपने रिश्तेदार से श्मशान की जमीन पर कब्जा करवा रहें हैं। वहां निर्माण नहीं रूक रहा है। आरोप है कि लेखपाल पचास हजार रुपए मांग रहे थे न देने की वजह से अवरोध उत्पन्न करने पर अमादा है।
इस बाबत एसडीएम राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि प्रधान की शिकायत पर लेखपाल को भेजा गया था। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।