नव वर्ष पर हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर : अजय कुमार राय
रिपोर्ट/ दीपक कुमार
जगतपुर (रायबरेली) – नव वर्ष के अवसर पर जगतपुर थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। थाना प्रभारी अजय कुमार राय के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी निगरानी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। संवेदनशील स्थलों को पहले से चिन्हित कर लिया गया है।
पुलिस की गश्त सार्वजनिक स्थलों जैसे रेलवे स्टेशन, टैंपो स्टैंड, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर तथा अन्य जगहों पर लगातार जारी रहेगी। साथ ही, जिम्मेदार नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
अजय कुमार राय ने आश्वासन दिया कि लोग नववर्ष का जश्न शांति और सुरक्षा के माहौल में मना सकेंगे।