नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विशेष विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन
रिपोर्ट/ दीपक कुमार
रायबरेली – उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार और माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में, आज दिनांक 25.10.2024 को एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल, अनुरुद्धपुर मेजरगंज, रायबरेली में ड्रग्स, धूम्रपान और मद्यपान के उन्मूलन हेतु एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुपम शौर्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
शिविर में डॉ. ज्ञानेन्द्र चतुर्वेदी ने नशा मुक्त भारत अभियान के उद्देश्य और मादक द्रव्यों के सेवन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह अभियान मादक द्रव्यों के सेवन से मुक्त भारत का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सभी हितधारकों को एकीकृत करता है। इस अवसर पर 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के महत्व की भी जानकारी दी गई।
वरिष्ठ अधिवक्ता रामकुमार सिंह ने बताया कि मादक पदार्थ न केवल सामाजिक बल्कि पारिवारिक स्तर पर भी हमारे वास्तविक जीवन से दूर रखते हैं। जिला आबकारी अधिकारी रवींद्र प्रताप सिंह ने नशे से शारीरिक, मानसिक और रचनात्मकता पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अपर जिला जज/सचिव अनुपम शौर्य ने संविधान के अनुच्छेद 47 के तहत राज्य द्वारा मादक पेय और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक दवाओं के सेवन पर प्रतिबंध की दिशा में बनाए गए दिशा-निर्देशों पर भी चर्चा की। शिविर में सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अधिकारियों को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशीली वस्तुओं से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर प्रबंधक एल0पी0 यादव, प्रधानाचार्य ऋषिका सिंह, शिक्षक अंजनी सिंह, अर्जुन मौर्य, सौरभ यादव, और पराविधिक स्वयंसेवक पूनम सिंह, सौम्या मिश्रा, नागेंद्र कुमार व मनोज कुमार प्रजापति उपस्थित रहे। शिविर का संचालन शिक्षक सुशील यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक एल0पी0 यादव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।