नारी सशक्तिकरण जागरूकता चलाया गया अभियान
ऊंचाहार/ रायबरेली नारी शक्ति को बढ़ावा देने तथा उनको शक्तियों का अहसास दिलाने के लिए गांव गांव जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत शनिवार को सवैया धनी व पट्टी रहस कैथवल गांव में महिलाओं के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नारी शसक्तीकरण मिशन के तीसरे दौर में कोतवाली की महिला पुलिस कर्मी द्वारा गांवों की महिलाओं को गोष्ठी के जरिए सशक्त बनाने की मुहिम चलाई जा रही है। इस बीच नारियों को उनके अधिकारों व सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। शनिवार के दिन नारी शक्ति कोतवाली की दो टीमें कस्तूरबा बालिका विद्यालय पट्टी रहस कैथवल व सवैया धनी गांव के पंचायत भवन पहुंचकर गोष्ठी का आयोजन कर सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत टीम ने नारी शक्ति ,नारी सुरक्षा , नारी सम्मान व स्वावलंबन के बारे में भी बताया और टीम ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचारो के बारे में सजग रहने की बात कही। कहा कि महिलाओं पर यदि किसी भी प्रकार का अत्याचार होता है तो वह नारी शक्ति मिशन की हेल्प डेस्क डायल नंबर 1090 पर शिकायत दर्ज करा सकती है। टीम द्वारा सहायता के साथ शिकायत कर्ता महिला का नाम गुप्त रखने का भी भरोसा दिलाया।
इस मौके पर पट्टी रहस कैथवल में गीता, जाह्नवी सिंह, व पिंकी जायसवाल व सवैया धनी गांव में गुड्डी, लक्ष्मी, महेश्वरी महिला आरक्षियों के अलावा ग्राम प्रधान फूलचंद्र मौर्य, प्रधान प्रतिनिधि अनुज उपाध्याय, प्रधान प्रतिनिधि शिवभूषण मौर्य समेत कई लोग उपस्थित रहे