निषाद पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

निषाद पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

 

खीरों (रायबरेली) -विकास खंड के अंतर्गत आने वाले गांव केसौली में निषाद पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने कांग्रेस , भाजपा , सपा व बसपा सहित सभी राजनैतिक पार्टियों पर जमकर निशाना साधा ।तथा सरकार से निषाद जाति के लोगों को 18 प्रतिशत आरक्षण देने की माँग की ।

केसौली गाँव में निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के अवसर पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने निषाद जाति को 18 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही थी । लेकिन देश व प्रदेश में सरकार होने के बाद आज तक उन्होंने आरक्षण नहीं दिया । पार्टी के कार्यकर्ता देश के कोने-कोने से एक करोड़ लोगों से हस्ताक्षर कराकर प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन सौंपने की तैयारी कर चुके हैं । कांग्रेस का कभी मछुआरों से कोई नाता नहीं था लेकिन अब वोट के लिए मछुआरे याद आ रहे हैं । सपा पर परिवारवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती पर दलितों के नाम पर मलाई खाने व तिजोरी भरने का आरोप लगाते हुए उन्होंने आजमगढ़ में थाने में उखाड़कर रखी गयी निषाद राज की मूर्ति को फिर से स्थापित करने की सरकार से माँग की । उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि गरीब जनता शोषण का शिकार हो रही है । जबकि देश का वोटर ही असली भगवान है । इसलिए सभी लोग गलत मतदान करने से बचें । उन्होंने मंच से यह भी ऐलान किया कि सरकार द्वारा यदि निषाद जाति को18 प्रतिशत आरक्षण न दिया गया तो 2022 के चुनाव में निषाद पार्टी प्रदेश की 160 निषाद बहुल सीटों पर अपने प्रत्याशी लड़ाएगी । इस मौके पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मालती निषाद , प्रचारक देवमणी निषाद , जिलाध्यक्ष बरखंडी निषाद , महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष बीना निषाद , राम बहादुर निषाद , बाबूलाल निषाद , नन्हकऊ , काली प्रसाद , शीतला प्रसाद , मुकेश , सुरेश , दिनेश , विजय , अजय , बच्चनलाल , आदि सहित पर क्षेत्र के निषाद समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष व युवा मौजूद थे ।

Bureau Report
Author: Bureau Report