पत्रकारों से पुलिस द्वारा की गई अभद्रता से नाराज मीडिया के लोगों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
रायबरेली, लालगंज
——बाबा बाल्हेस्वर मन्दिर दर्सन करने पहुंचे श्रद्धालुओं व दुकानदारों पर लाठी चार्ज
—– मीडिया कर्मियों के साथ पुलिस के द्वारा की गयी बदसलूकी की चैतरफा हो रही है निन्दा
—-व्यापार मंडल एवं मानवाधिकार आयोग के कार्यकर्ताओं ने भी विरोध जताते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है
सचित्र-
लालगंज । क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक पीठ बाबा बाल्हेस्वर मन्दिर ऐहार दर्सन करने पहुंचे श्रद्धालुओं के लालगंज पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज के दौरान वीडियो व फोटो खीच रहे मीडिया कर्मियों के साथ पुलिस ने जहां अभद्रता की वही उनकी आई डी तोडा और जबरन मोबाइल छीनकर फोटो डिलीट किया गया है। जिसके बिरोध में तारों ने एकजुटता दिखाते हुए एक बैठक की एवं बैसवारा मीडिया क्लब के तत्वाधान में एक मुख्यमंत्री का संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया है जिसमें कोतवाल जीतेंद्र कुमार सिंह व एसआई मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने एवं बर्खास्त करने की मांग की गई है। वहीं व्यापार मंडल और मानवाधिकार एसोसियेसन ने संयुक्त रूप से भी मामले का विरोध जताते हुये एक ज्ञापन नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता की की अगुवाई में प्रेस वार्ता हुई है। इसके बाद व्यापार मंडल ने संयुक्त रूप से एक संबोधित ज्ञापन एसडीम को सौंपा है। प्रेस कांफ्रेंस में चेयरमैन रामबाबू गुप्ता ने भी बाबा बाल्हेस्वर मन्दिर मे हुयी घटना की निन्दा की और कहा कि इस तरह की कार्यवाही से पुलिस को बचना चाहिये।व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक शर्मा ने लालगंज पुलिस का कडा विरोध जताते हुये कोतवाल जितेन्द्र सिंह,दरोगामनोज कुमार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।इसके साथ ही पत्रकारों ने तहसील पहुंचकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी विजय कुमार को सौंपा हैै।ज्ञापन मे हिन्दू समुदाय के ऊपर किये गये लाठी चार्ज और कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियो के साथ बदसलूकी की घटना का उल्लेख किया गया है।सभी संगठनो ने एक स्वर मे दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।ज्ञापन देने वाले पत्रकारों मे अतुल त्रिपाठी,सुसील शुक्ला,उमेस श्रीवास्तव,याकूब खान,रामबाबू गुप्ता,सीतला प्रसाद गुप्ता,अजय प्रताप सिंह,विजय सिंह,ससिराज पटेल, सिवम गुप्ता,अवनीस पाण्डेय,संदीप कुमार आदि पत्रकार गण शामिल रहे।