पिछड़ा आयोग की पहली बैठक 23 जनवरी को मंडलायुक्त सभागार में होगा आयोजित

 

 

गोरखपुर।स्थानीय निकाय चुनाव के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित पिछड़ा वर्ग आयोग की गोरखपुर मण्डल की पहली बैठक 23 जनवरी को मंडल आयुक्त सभागार में पिछड़ा आयोग अध्यक्ष के अध्यक्षता में ली जाएगी उससे पूर्व एडीएम प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को अपने कार्यालय में बैठक कर जिम्मेदारियां सौंपी जिससे 23 जनवरी बैठक सकुशल संपन्न हो सके आज शुक्रवार को एडीएम प्रशासन जनपद के समस्त ईओ के साथ बैठक कर जिम्मेदारियां सौंपी एडीएम प्रशासन ने बताया कि राज्यपाल महोदया की अधिसूचना जारी करने के बाद गठित पिछड़ा आयोग 23 जनवरी को गोरखपुर मंडल की पहली बैठक मंडल आयुक्त सभागार में आयोजित किया जाएगा जिससे पूर्व सभी तैयारियां कर ली गई हैं संबंधित को जिम्मेदारियां दे दी गई हैं

 

 

जिससे बैठक में किसी प्रकार की कमियां ना रह जाए। जिसमें प्रदेशव्यापी आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) राम अवतार सिंह बैठक की अध्यक्षता करेंगे

इस आयोग के अन्य चार सदस्य सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी चोब सिंह वर्मा और महेंद्र कुमार, पूर्व अपर विधि परामर्शी संतोष कुमार विश्वकर्मा और बृजेश कुमार सोनी हैं आयोग के सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल से मंजूरी के बाद की गई है नगर विकास विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के बाद, इस आयोग का कार्यकाल अध्यक्ष और सदस्यों के पदभार ग्रहण करने के दिन से छह महीने के लिए होगा उल्लेखनीय है

 

कि इस आयोग का गठन इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा राज्य सरकार के शहरी स्थानीय निकाय चुनावों पर मसौदे को खारिज कर देने और ओबीसी को बगैर आरक्षण दिए स्थानीय निकाय चुनाव कराने का आदेश दिए जाने के बाद किया गया है।

Bureau Report
Author: Bureau Report