पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में आउटरीच कार्यक्रम और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
रिपोर्ट/दीपक कुमार
रायबरेली – पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय (शिफ्ट 1) रायबरेली में आउटरीच कार्यक्रम और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय और महिला चिकित्सालय, रायबरेली से शहरी समन्वयक व परामर्शदाता विजय कुमार राय और ममता श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कार्यक्रम में बच्चों को गैर-संचारी रोगों के बारे में जानकारी दी गई। ममता श्रीवास्तव ने बच्चों को सोशल मीडिया जागरूकता पर भी बताया। कार्यक्रम के महत्व पर उप-प्रधानाचार्य राकेश कुमार त्रिपाठी ने प्रकाश डाला। मीनेश सिंह (पीजीटी जीव विज्ञान, शिफ्ट 1) ने पूरे कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया और किशोरावस्था (10-19 वर्ष) के दौरान होने वाले शारीरिक और मानसिक परिवर्तनों पर बच्चों को शिक्षित किया।
जिला चिकित्सालय रायबरेली के नोडल अधिकारी और राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के डॉक्टर ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी ने संचारी और गैर-संचारी रोगों के बारे में जानकारी दी तथा बच्चों के सवालों के उत्तर दिए। इस कार्यक्रम में लगभग 300 बच्चों ने भाग लिया। उप-प्रधानाचार्य राजेश कुमार त्रिपाठी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग के परामर्शदाताओं विजय कुमार राय और ममता श्रीवास्तव को बधाई दी। उन्होंने विद्यालय में ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता पर भी जोर दिया ताकि आगे भी बच्चों को महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जानकारी दी जा सके।
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विजय कुमार राय और ममता श्रीवास्तव द्वारा बच्चों को विभिन्न पंपलेट और सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। एनीमिक बच्चों को आईएफए टेबलेट भी प्रदान की गई। विद्यालय प्रबंधन ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया।