पुणे में बड़ा हादसा: ग्लास उतारते समय रायबरेली के चार मजदूरों की मौत
रिपोर्ट/ दीपक कुमार
रायबरेली – पुणे की एक ग्लास फैक्ट्री में काम के दौरान रायबरेली के चार मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा रविवार को उस समय हुआ जब मजदूर ट्रक से ग्लास की खेप उतार रहे थे और गलती से उसके नीचे आ गए। सभी को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
महाराष्ट्र के पुणे के येवलेवाड़ी में स्थित ग्लास इंडिया कंपनी में रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली के पकसरावां और ऊंचाहार थाना क्षेत्र के मरियानी निवासी विकास कुमार व पूरे बिछियन निवासी अमित कुमार काम कर रहे थे। रविवार को कुछ मजदूर ट्रक से कांच से भरे बॉक्स उतार रहे थे। इसी दौरान चार शीशे के बॉक्स अचानक गिर गए। इन बॉक्सों का वजन बहुत ज्यादा था, जिससे 6 मजदूर दब गए। वहां मौजूद अन्य मजदूरों ने दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।
अग्निशमन विभाग के कोंढवा स्टेशन अधिकारी समीर शेख ने बताया कि उन्हें दोपहर के समय येवलेवाड़ी इलाके की फैक्ट्री में हादसे की जानकारी मिली। उनकी टीम तुरंत वहां पहुंची और मजदूरों को बॉक्स के नीचे से निकालने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद 6 मजदूरों को बाहर निकाला गया, जिनमें से चार बेहोश थे। सभी को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार मजदूरों की मौत हो गई। सभी मृतक रायबरेली के निवासी थे। हादसे में मोनेसर कोली और जगतपाल संतराम कुमार घायल हुए हैं। इस दुखद घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।