पुलिस ने कड़ी मशक्कत से ग्रामीणों को समझा बुझाकर खुलवाया जाम
रिपोर्ट/ दीपक कुमार
जगतपुर रायबरेली -प्रयागराज मार्ग चौड़ीकरण में जगतपुर बाईपास निर्माण में धोबहा मार्ग बंद होने से नाराज ग्रामीणों ने मार्ग जामकर एनएचआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बृहस्पतिवार को जगतपुर बाईपास निर्माण में एनएचआई ने धोबहा सम्पर्क मार्ग को बंद कर दिया। मार्ग बंद होने से धोबहा ,जिंगना, पूरे बैसन , पूरे कुर्मी शहीद 15 गांव का आवागमन बाधित हो गया। आवागमन बाधित होने से नाराज ग्रामीणों ने दोपहर को लखनऊ प्रयागराज मार्ग को जामकर दिया तथा एनएचआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की सड़क जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची लेकिन काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को किसी तरह समझा बुझा कर मार्ग को खुलवाया। इस दौरान करीब 1 घंटे तक मार्ग जाम रहा वही पुलिस ने ग्रामीणों एनएचआई के अधिकारियों को मौके पर बुलाने समस्या का निधान दिलाने के आश्वासन पर ग्रामीणों जाम खोला।