पुलिस से प्रताड़ित होकर युवती ने खाया जहरीला पदार्थ

पुलिस से प्रताड़ित होकर युवती ने खाया जहरीला पदार्थ

 

रिपोर्ट/शुभांकर शुक्ला 

रायबरेली – में एक दरोगा पर महिला बैंककर्मी को धमकी देने का आरोप लगा है जिससे भयभीत महिला बैंककर्मी ने जहरीला पदार्थ खा लिया।रायबरेली में आईसीआईसीआई बैंक की महिला कर्मचारी रुचि सिंह ने जहरीला पदार्थ खा लिया इसके बाद उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

 

महिला बैंककर्मी की मां शोभा सिंह का आरोप है कि होली के त्यौहार के आसपास उसकी स्कूटी किसी ई रिक्शा से टकरा गई थी जिसके बाद आए दिन पुलिसकर्मी उसे परेशान कर रहे थे । मां शोभा सिंह का आरोप है कि शहर कोतवाली में तैनात दरोगा अनिल तोमर सम्मन लेकर घर पहुंचे लेकिन घर पर रुचि सिंह नहीं थी मां को संबंध दरोगा के द्वारा नहीं दिया गया और रुचि सिंह को फोन पर जेल भेजने की धमकी दी गई जिसके बाद भयभीत महिला बैंककर्मी रुचि सिंह ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इस पूरे प्रकरण में एक खास बात यह है कि दरोगा अनिल तोमर रुचि सिंह के घर के पास ही किराए पर रहता है अब सवाल यह उठता है कि फिर ऐसा कौन सा बड़ा अपराध था की दरोगा के द्वारा महिला बैंककर्मी के ऊपर पड़ोस में रहने के बाद भी इतना दबाव बनाया गया।

 

समय पर महिला बैंककर्मी को अस्पताल पहुंचा दिया गया लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। यह खबर मिलते ही प्रशासन के हाथ पैर फूल गए और शहर कोतवाल अस्पताल पहुंचे।

Bureau Report
Author: Bureau Report