पूर्व सभासद ने ज़रूरत मंदो की मदद करने का लिया निर्णय,सराहनीय
ऊँचाहार, रायबरेली। नगर के वार्ड नम्बर सात निवासी पूर्व सभासद नगर पंचायत ऊँचाहार ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए लॉकडाउन में परेशान परिवारों की मदद करने का निर्णय लिया है।
मूल रूप से नगर के सरायं मोहल्ला वार्ड नम्बर सात निवासी पूर्व सभासद मोहम्मद असलम कुरैशी ने माहे रमज़ान मुबारक के अलविदा जुमा पर सभी नगर व क्षेत्र वासियों को मुबारकबाद देने के साथ ज़रूरत मंद लोगों की हर सम्भव मदद करने का निर्णय लिया है। पूर्व सभासद मोहम्मद असलम का कहना है कि जो बीमार हों और उन्हें ईलाज न मिल पा रहा हो और इस वक़्त ऑक्सिजन की व्यापक कमी है जिन लोगों को परेशानी हो रहो वह तत्काल सम्पर्क करें इंशाअल्लाह हैसियत के अनुसार ज़रूरतमंद की मैं व मेरी सम्पूर्ण टीम द्वारा पूरी मदद की जायेगी । साथ ही जिन परिवारों के पास ईद का सरो समान न हो वह मुझसे सम्पर्क करें उनको गुप्त तरीक़े से समान मुहैय्या कराया जायेगा। वहीं मीडिया के लोगों से रूबरू होते हुए पूर्व सभासद ने बताया कि जिनलोगों को मेरी मदद की ज़रूरत पड़ेगी उनके लिए मैं 24 घण्टे मदद में लिए प्रतिबध्य हूँ। साथ ही वर्तमान समय फैली वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिये मैं अल्लाह से दुवा करता हूँ कि तमाम अहले वतन को इस बीमारी से महफूज़ करे और जल्द ही यह बीमारी का खात्मा हो और गरीबों की मदद करने के लिए अल्लाह मेरी मदद करे।