प्रधानमंत्री आवास योजना से कोई भी गरीब नही रहेगा वंचित
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।
हाजीपुर वैशाली/वैशाली जिला के हाजीपुर प्रखंड अतर्गत अनधरबाड़ा पंचायत के मुखिया पंकज शर्मा जाति कार्ड खेलकर उजागर किया।सूत्रो के अनूसार अनधरबाड़ा पंचायत के मुखिया भूमिहार जाति से आता है।अपने भूमिहार जाति को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ खुब दिया।वैसे भूमिहार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिया जो भूमिहार काफी पैसे वाला एवं छत का माकन जिसमे मार्वल लगा हूआ है।जो भूमिहार जनवितरण विक्रेता दूकान चलाता हो वैसे भूमिहार को आवास दिया है।पूरे अनधरबाड़ा पंचायत मे मात्र17दलित का नाम सूची मे देखा गया है।और भूमिहार जाति मे88परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है।इसी पंचायत के वार्ड नंबर4मे संतोष कुमार, स्व,त्रिवेणी सिह को कच्चे का मकान है मगर उन्हें आवास का लाभ मुखियां एवं आवास सहायक द्बारा नही दिया गया है।जबकि संतोष कुमार मुर्गी फार्म मे रहकर पूरे परिवार जीवन वसर कर रहा है।सरकार कहती है कि 2022तक सभी गरीब को आवास दिया जाएगा।लेकिन मुखियां एवं सरकारी मुलाजिम आवास सहायक दोनो मिलकर गरीबों के साथ अन्याय कर रहा है।एक आवास पर20से 25हजार रूपया लेकर गरीब के जगह अमीरों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है।लेकिन इस देश की अंधी सरकार कभी भी जांच करने नही आती है कि गरीबों को घर मिला कि अमीरो ने इसका फायदा उठा रहा है।अगर इस भ्रष्टाचार को सरकार जांच करती है तो बहुत बड़ा भ्रष्टाचार का उजागर होगा।लेकिन यह भी समस्या है जो अधिकारी जांच मे आवेगा वह भी मुखियां द्बारा बिक जाएगा।इस देश मे अधिकांश अधिकारी वैसे है जो भ्रष्टाचार मे लिप्त है।अनधरबाड़ा पंचायत के मुखिया पंकज शर्मा का कहना है कि जो मुझे पंचायत चुनाव मे वोट दिया है मै उसका काम करूंगा।खूलेआम उसका नारा है।अनधरबाड़ा पंचायत निवासी ज्ञानेश्वर ठाकुर जनवितरण प्रणाली दूकान चलाता है और पक्के का सुन्दर मकान है मकान के अन्दर मार्वल लगा हो वैसे व्यक्ति का क्या प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलना उचित है क्या?ऐसे क्ई भूमिहार है जिनका पक्का का मकान है और हाजीपुर कोर्ट मे सरकारी वकील है।वैसे कितने भूमिहार है जो आवास लेने लायक नही है।लेकिन इस देश के सरकार हो या जनता सभी का दुर्भाग्य है जो गरीब आदमी है उसे घर नही मिला।जो अमीर परिवार से आते है उनको आवास,घर का फायदा मिल रहा है।बिहार के सुशासन बाबू कहते है कि मै बिहार का विकास हो रहा है।लेकिन ऐसी मे रहने वाला प्रतिनिधि को क्या पता है कि गरीब का जिंदगी क्या होता है।प्रतिनिधि तो मलाई,जूस,काजू,विसदाना,अंगुर सभी मिलाकर सुवह मे नाश्ता करता है।और ऐसी मे रहना ऐसी मे पैखाना जाना।लेकिन गरीब कैसे अपने बच्चों को पेट भरता है।उसी को मालूम पड़ता होगा।सुखा रोटी भी नशीब मुश्किल से मिलता होगा।गरीब कच्चे के मकान मे कैसे वसर करता है।जब वर्षा का मौशम आता होगा तो उसके उपर क्या मुशीबत होता होगा वही जानता होगा।अधिकारी से लेकर देश के प्रतिनिधि लोग ऐसी मे बैठे बैठे कहते है कि बिहार का विकास बहुत तेजी से हो रहा है।जब गांव मे आकर देखेंगे तो तब पता चलेगा कि बिहार मे क्या विकास का रफ्तार है।अपनी जुबान है कुछ भी बोल सकते है,कौन रोकता है।लेकिन यह सच्चाई है कि गरीब मर रहा है और अमीर लोग सरकारी योजना से लाभ उठा रहे है।कारण है कि गरीब को तो खाने के लिए पैसा नही है घुस कहा से देगा।लेकिन अमीरों के पास भरपूर पैसा है वह मुखियां, आवास सहायक को20से25हजार रूपया देकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले लेता है।इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि देश,व राज्य मे भ्रष्टाचारियो अधिकारियों की कमी नही है।अनधरबाड़ा पंचायत के मुखिया पंकज शर्मा जब मरे हूए व्यक्ति को कबीर अंत्योष्टि योजना का पैसा नही देते है तो इससे बड़ा भ्रष्टाचार क्या होगा।जबकि सरकार का नियम है शव दरबाजे पर रहते हूए दाह सस्कार के लिए3000रूपया मृतक के परिवार को देना है ताकि वह अपने मृतक सदस्य को दाह संस्कार कर सके।ये है अनधरबाड़ा पंचायत के मुखिया का रवैया।बराँटी गांव के वार्ड नंबर4के निवासी संतोष कुमार कितना दिन से पंकज शर्मा मुखियां को कहते आ रहा है कि मुझे घर का दिक्कत है मुझे घर दिजिए वर्षा के दिन मे मुझे काफी परेशानी झेलना पड़ता है।लेकिन आज तक उसे घर नही दिया।मुखियां ने लिस्ट से कितना आदमी को नाम कटवा दिया।जहां पर उसका अपना फेबर का आदमी था उसे घर दिया।लेकिन संतोष कुमार एवं त्रिवेणी सिह को आज तक आवास नही दिया।फिर दूसरा टर्म मे मुखियां पद से जीता।पंकज शर्मा पंचायत चुनाव से पहले उनका कहना था कि चुनाव फिर जितेगे या पैसा के बल पर वोटर को पटाएगे या जैसे भी वोटर को खरीदेंगे।लेकिन चुनाव जीतना है मुझे कोई नही रोक सकता है।