प्राथमिक विद्यालय ऐहारी बुजुर्ग में बच्चों का उत्साहवर्धन, खण्ड शिक्षा अधिकारी ने दी कांपी और पेन

प्राथमिक विद्यालय ऐहारी बुजुर्ग में बच्चों का उत्साहवर्धन, खण्ड शिक्षा अधिकारी ने दी कांपी और पेन

रिपोर्ट/दीपक कुमार 

रायबरेली – रोहनिया प्राथमिक विद्यालय ऐहारी बुजुर्ग में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. सत्यप्रकाश यादव ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बच्चों को कांपी और पेन प्रदान कर शिक्षा के प्रति उनके समर्पण की सराहना की।

 

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने बच्चों की उपलब्धियों और प्रयासों की जानकारी दी। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों से बातचीत की और उन्हें कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है और बच्चों को आज की पढ़ाई कल की बड़ी सफलता की कुंजी है।

 

डॉ. सत्यप्रकाश ने विशेष रूप से निपुण बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी लगन और मेहनत अनुकरणीय है। उन्होंने शिक्षकों को भी बच्चों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में उनके प्रयासों के लिए बधाई दी।

 

कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को कांपी और पेन प्रदान किए गए। बच्चों के चेहरे पर उत्साह और खुशी देखने लायक थी। अभिभावक भी इस अवसर पर उपस्थित थे और उन्होंने विद्यालय प्रशासन की इस पहल की सराहना की। इस मौके पर प्रधानाध्यापक कमल कुमार शुक्ला, सहायक अध्यापक शिवनाथ यादव, सहायक अध्यापक पन्नालाल शिक्षामित्र शिवनायक पांडे शिक्षामित्र गीता रानी, प्रधान प्रतिनिधि अनुज कुमार शुक्ल आदि मौजूद रहे।

Bureau Report
Author: Bureau Report