बदलते मौसम में बच्चों की सेहत का रखें ख्याल : डॉ. मनीष मिश्रा
रिपोर्ट/दीपक कुमार
जगतपुर रायबरेली – तेजी से बदल रहे मौसम के चलते जहां हमें खुद सावधानी बरतने की जरूरत है, वहीं लोगों को अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। बाजार की खुली हुई वस्तुएं नहीं खाना चाहिए और खरीदते समय गुणवत्ता की जाँच अवश्य करनी चाहिए। डॉक्टर मनीष मिश्रा का कहना है कि बदलते मौसम में थोड़ी सी भी लापरवाही खांसी, बुखार और जुकाम जैसी बीमारियों को जन्म दे सकती है। बच्चों में इस मौसम का असर वयस्कों की तुलना में अधिक होता है, इसलिए उनका विशेष ध्यान रखना जरूरी है। नन्हे-मुन्ने बच्चों को हमेशा ढककर रखना चाहिए ताकि वे सर्दी से बचे रहें।
इसके साथ ही डॉक्टर मनीष ने बताया कि बच्चों की सेहत की नियमित जांच करवानी चाहिए ताकि किसी भी बीमारी का समय पर पता चल सके। पौष्टिक और ताजा भोजन का सेवन करना चाहिए ताकि बच्चों की प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत बनी रहे। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और बच्चों को भी इसके प्रति जागरूक बनाएं। बदलते मौसम में बच्चों को धूल-मिट्टी और प्रदूषण से दूर रखना चाहिए। घर के अंदर ताजगी बनाए रखने के लिए वेंटिलेशन का ध्यान रखें और बच्चों को स्वच्छ वातावरण में ही रखें।