बदलते मौसम में रखें सेहत का ख्याल : डॉ सुफैल

बदलते मौसम में रखें सेहत का ख्याल : डॉ सुफैल

जगतपुर (रायबरेली) – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी टीकर में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला में बड़ी संख्या में मरीज उपचार के लिए पहुंचे। सुबह 10 बजे से दोपहर के 3 बजे तक इस स्वास्थ्य मेला में कुल 45 मरीजों का निशुल्क उपचार हुआ। और उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई। यहां पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों के पास मरीजों की भीड़ लगी रही। लापरवाही के कारण बीमारियों की चपेट में आ रहे लोग चिकित्सक डॉक्टर सुफैल ने बताया है कि स्वास्थ्य मेला में आए मरीजों में अधिकतर सामान्य मौसमी बीमारियां जैसे सर्दी, खांसी, जुखाम, बुखार आदि से पीड़ित है। मौसम असमान्य हो रहा है। दिन में तेज धूप और रात में मौसम तेज ठंडा हो रहा है। ऐसे में लापरवाही के कारण लोग तेजी से मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे मौसम में सेहत के लिए सतर्कता ही सबसे बड़ा इलाज स्वास्थ्य मेले में आए मरीजों को दवाओं के साथ-साथ इस बदलते मौसम से सतर्क रहने की सलाह भी दी गई। ऐसे मौसम में सतर्कता ही सबसे बड़ा इलाज है। थोड़ी सी लापरवाही सेहत पर भारी पड़ सकती है। इसलिए कुछ जरूरी सावधानियां अपनाकर मौसमी बीमारियों की चपेट में आने से बचा जा सकता है। इस मौके पर डॉक्टर सुफैल, साफिया, अजय, पत्रकार समाज कल्याण समिति जिला महासचिव रायबरेली दीपक कुमार, मुन्नू, आदि उपस्थित रहे।

रायबरेली संवाददाता दीपक कुमार की रिपोर्ट

Bureau Report
Author: Bureau Report