प्रदेश अध्यक्ष ने की सेक्टर समीक्षा बैठक
भगवन्त यादव संवाददाता
कुशीनगर । जिले के सुकरौली नगर पंचायत के बढ़या बुजुर्ग सेक्टर की समीक्षा बैठक प्रदेश अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी विश्वनाथ पाल द्वारा किया गया । समस्त सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित रहे मंच का संचालन जय श्री प्रसाद ने किया ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी के निर्देशन में चलाए जा रहे कार्यक्रम “चले गांव की ओर” के अन्तर्गत बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने सेक्टर बीस बढ़या बुजुर्ग में पदाधिकारियों का समीक्षा बैठक किया समीक्षा बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही ऐसी एकमात्र पार्टी है जिसमें समाज के सभी वर्ग का हित जुड़ा हुआ है । समाज के सभी वर्गों को एक साथ लेकर सबको बराबरी का अधिकार देने का कार्य बहुजन समाज पार्टी ही कर सकती है ।
जब जब बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनी है तब तब समाज के सभी वर्गों को समानता और सम्मान मिला है प्रदेश अध्यक्ष द्वारा आवाहन किया गया कि समाज के सभी वर्गों के लोग संगठित होकर बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में आएं ताकि हर वर्ग को समान अधिकार मिल सके । उन्होंने बताया बहन कुमारी मायावती सोशल इंजीनियरिंग के फार्मूले पर सरकार चलाने का काम किया और समाज के सभी वर्गों को सम्मान और अधिकार दिलाने का काम किया ।
समीक्षा बैठक में मण्डल जोनल कोऑर्डिनेटर ओम प्रकाश भारती मण्डल जोनल कोऑर्डिनेटर सुरेश चंद्र भारती जिला अध्यक्ष विद्यासागर जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी जिला महासचिव छोटेलाल भारती जिला कोषाध्यक्ष रफीउद्दीन अंसारी पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश भारती, जय श्री प्रसाद, अमरजीत प्रसाद, सुदर्शन प्रसाद नगर निकाय चुनाव के भावी प्रत्याशी सुकरौली नगर पंचायत सुभाष सिंह किसान नेता, नगर पालिका कसया कैफुल उर्फ मजनू, नगर पालिका हाटा जियाफत उर्फ बबलू, नगर पंचायत रामकोला संदीप पासवान, सभासद प्रत्याशी संदीप जायसवाल, फणीश मिश्रा, विमलेश कुमार, जंग बहादुर, शाहिदा, विधानसभा अध्यक्ष जय नाथ कुमार उपाध्यक्ष चंद्रिका पाल महासचिव मोलई निषाद कोषाध्यक्ष राम विधान सभा सभा सुरेश सिंघानिया, सुदर्शन प्रसाद, फेकू प्रसाद, सुरेंद्र चौहान, सरताज आलम, सनवारी प्रसाद, राहुल भारती, श्री राम कुमार, गोमल प्रसाद, इंद्रजीत प्रसाद बीबीएफ विनोद कुमार भारती बामसेफ संयोजक लालमन प्रसाद आदि उपस्थित रहे