बहनों ने जेल में भाइयों को नहीं बांधी राखी… ब्रह्माकुमारी आश्रम की दीदियों ने बंदियों को बांधी राखी…जेल के बाहर लगी बहनों की लंबी लाइन..

बहनों ने जेल में भाइयों को नहीं बांधी राखी… ब्रह्माकुमारी आश्रम की दीदियों ने बंदियों को बांधी राखी…जेल के बाहर लगी बहनों की लंबी लाइन..

 

मध्य प्रदेश

 

एंकर जिला कटनी :- पूरे देश में रक्षाबंधन पर्व

मनाया जा रहा है तो वही रक्षाबंधन के पावन पर्व बहनें अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांध रही हैं तो वही कटनीं के जिला जेल के अंदर बंद कैदियों को भी उनकी बहने राखियां बांधने बड़ी संख्या में पहुंच रही हैं। लेकिन इस भाई-बहन के अटूट प्यार पर कोरोना का कहर बरस पड़ा है जिसके चलते इस बार जेल के अंदर बंद भाइयों को उनकी बहनों ने नहीं बांध पाए राखियां लेकिन इस त्यौहार को खूबसूरती से मनाया है ब्रह्माकुमारी आश्रम की दीदियों ने जो जेल में पहुंचकर बंद कैदियों को राखी बांध मिठाई खिलाई गई लेकिन सुबह से ही भारी संख्या पर जेल के बाहर भाइयों की बहनों पहुंच रही हैं इस आस में कि आज भाइयों को रक्षाबंधन पर राखी बांध देंगे ।

 

 

वीओ- जेल में बहनों के साथ छोटे-छोटे बच्चे भांजे भांजियां भी अपने मामा से मिलने जेल में आ रहे हैं। हालाकि रक्षाबंधन के पर्व को मनाने के लिए जेल प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। गेट से लेकर अंदर पहुंचने तक तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है जहां पर पूरी तरह चेकिंग करने के बाद हीअंदर राखिया भेजी जा रही है। अंदर बहनें अपने भाइयों को राखी नही बांध पाई…बहनों द्वारा जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने के लिए सुबह से ही भारी संख्या मे बहने जेल पहुँची… लेकिन जेल प्रशासन के द्वारा बहनों से उनकी राखी लेकर उनके भाइयों तक अंदर पहुंचाई जा रही है और रोज के तहत मुलाकात कराई जा रही है

 

तो वही कटनी में पहली बार जेल के अंदर रक्षाबंधन का त्यौहार बहनों के बिना ही बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है और इसमें चार चांद लगा दिया ब्रह्माकुमारी आश्रम की दीदियों ने जो बहुत उन सभी भाइयों को राखी बांध रहे हैं जिनकी बहनें आज अंदर नहीं आ सकती और साथ ही कैदियों ओर उनकी बहनों मैं खुशी का मौहोल देखने को मिला। तो वही कैदियों की बहने भी बहुत खुश नजर आ रही है।

 

कटनी से  सत्येंद्र बर्मन की रिपोर्ट

Bureau Report
Author: Bureau Report