बारिश से दो स्थानों बह गई पुलिया , आवागमन बाधित , वृद्ध की मौत

  1. बारिश से दो स्थानों बह गई पुलिया , आवागमन बाधित , वृद्ध की मौत

ऊंचाहार (रायबरेली) दो दिन से लगातार हो रही बरसात ने आम जनजीवन को प्रभावित कर रखा है । कई गांवों में कच्चे भवन ढह गए है । क्षेत्र के दो स्थानों पर पुलिया बह जाने के कारण आवागमन भी प्रभावित हुआ है ।
ऊंचाहार से पूरे तीर मजरे खरौली को जाने वाले प्रमुख मार्ग में शनिदेव मंदिर के पास स्थित पुलिया बह गई है । इस मार्ग से क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के लोगों का आवागमन है । इसी मार्ग से फतेहपुर जनपद के लिए लोग नाव के द्वारा गंगा नदी पार करते है । उधर क्षेत्र के हिसामपुर से हटवा गांव को जाने वाले मार्ग की पुलिया भी बह गई है । जिससे दोनों गांवों का आवागमन बंद हो गया है । यहीं नहीं बरसात के कारण नगर समेत पूरे क्षेत्र के कई गांवों में जलभराव की समस्या है । जिससे आम जनजीवन प्रभावित है । कई गांवों में पानी भरा हुआ है । क्षेत्र के राम चन्द्र पुर गांव के कई मजरों में पानी भर जाने के कारण पूरे गांव का आवागमन प्रभावित हो गया है । यही हालात रोहनिया ब्लाक के कई गांवों का है ।
तहसील क्षेत्र के अलग अलग गांवों में भारी बारिश के चलते छप्पर व दीवार गिरने की वजह में एक वृद्ध की मौत हो गई ,जबकि दूसरी घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं घायल महिला को सीएचसी से जिला अस्पताल भेज दिया गया है। एसडीएम ने घटना का निरीक्षण करने के बाद मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।
पहली घटना क्षेत्र के पूरे बशारत अली मजरे रसुलपुर गांव की है। जहां दरवाजे पर सो रहा वृद्ध बारिश की वजह से छप्पर गिरने से उसके नीचे दब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। चीख पुकार सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और उसे बाहर निकाला। वहीं दूसरी घटना क्षेत्र के पुरनशाहपुर गांव की है जहां महेंद्र कुमार की पत्नी गुड़िया 30 वर्ष पर सोते समय घर की कच्ची दीवार गिर गई। जिसके मलबे में दबकर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया है।
मृत हुए बुजुर्ग के मामले की सूचना पुलिस व प्रशासन को दी गई। जिसके बाद सलोन कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
एसडीएम राजेंद्र शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
एसडीएम ने बताया कि छप्पर गिरने से वृद्ध की मौत हुई है। शव को पीएम को भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाया जायेगा।

Bureau Report
Author: Bureau Report