बाल संसद सुगमकर्ताओं की एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

बाल संसद सुगमकर्ताओं की एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

जगतपुर रायबरेली –  बीआरसी सभागार में मीना मंच बाल संसद के सुगमकर्ताओं की एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्राथमिक, उच्च प्राथमिक कंपोजिट एवं केजीबीवी की सुगमकर्ताओं ने भाग लिया।

 

सोमवार को जगतपुर के बीआरसी कार्यालय में आयोजित इस कार्यशाला की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद सिंह ने की। जिले के परियोजना प्रभारी मीना मंच से एस. एस. पांडे मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने सुगमकर्ताओं को मीना मंच की बाल संसद गठन, हेल्पलाइन नंबर, कक्ष की साज-सज्जा, आवश्यक सामग्री, रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण, गुड टच-बैड टच, मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम, मुख्यमंत्री सुमंगला योजना तथा अभिलेखीकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, सुगमकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने विद्यालयों में मीना मंच बाल संसद का गठन करें और उसे सक्रिय बनाएं।

 

इस अवसर पर कार्यशाला प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा, नोडल श्रद्धा चौबे, प्रीति तिवारी और अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहीं।

जगतपुर से दीपक कुमार की रिपोर्ट 

Bureau Report
Author: Bureau Report