बिजली उपभोक्ताओं को जल्द मिलेगी लो वोल्टेज से राहत
⭐दोनों मंडलों के 1000 ट्रांसफार्मर की होगी क्षमता वृद्धि
⭐उप केंद्र के भी ओवरलोड ट्रांसफार्मरों की होगी क्षमता वृद्धि
⭐क्षमता वृद्धि के लिए विभाग ने 43 करोड रुपये किए जारी
रिपोर्ट–मनोज त्रिवेदी
मो0-9415971162
रायबरेली। बिजली उपभोक्ताओं को जल्द ही लो वोल्टेज से राहत मिलने वाली है बिजली विभाग ओवरलोड ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि करने जा रही है जिसके लिए विभाग को पैसे भी जारी कर दिए गए हैं। क्षमता वृद्धि हो जाने से उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज से राहत मिलेगी
बिजली विभाग शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक के ओवरलोड ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि करने जा रही है क्षमता वृद्धि हो जाने से उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज से राहत मिलेगी वहीं उपकेंद्रों ओवरलोड ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि हो जाने से ट्रिपिंग से भी राहत मिलेगी। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक में लगे ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो चुके हैं ओवरलोड हो जाने के कारण लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ताओं को दो-चार होना पड़ता है घर के उपकरण तक भी नहीं चल पाए। वही व्यवसायिक कनेक्शन लेने वाले कनेक्शन धारकों को भी लो वोल्टेज का सामना करना पड़ता है अब ऐसे में क्षमता वृद्धि हो जाने से लोगों को लो वोल्टेज से राहत मिलेगी एवं ट्रांसफार्मर जलने की समस्या भी कम हो जाएगी। जिले की बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए बिजली विभाग में दोनों मंडल के लिए 43 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं जिसमें से 40 करोड़ रुपए से ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि होगी वही 3 करोड़ रुपए वर्कशॉप को जारी कर दिए गए हैं जिससे कि जल्द से जल्द जले हुए ट्रांसफार्मरों की मरम्मत हो सके।
विभाग से पैसा मिलते ही बिजली विभाग ने सर्वे कर ओवरलोड हो चुके ट्रांसफार्मर का खाका तैयार कर लिया है जल्दी ही ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि हो जाने से लोगों को लो वोल्टेज के साथ-साथ निर्बाध आपूर्ति भी हो सकेगी।
इन ट्रांसफॉर्मर की होगी क्षमता वृद्धि
ओवरलोड क्षमता वृद्धि
25केवीए 63केवीए
63केवीए 100केवीए
100केवीए 250केवीए
250केवीए 400केवीए
क्या बोले अधिकारी
अधीक्षण अभियंता द्वितीय रामकुमार ने बताया कि विभाग से पैसा मिल गया है जल्द ही ओवरलोड हो चुके ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जायेगी। क्षमता वृद्धि हो जाने से उपभोक्ता को लो वोल्टेज से राहत मिलेगी