बेजुबान जब सड़क पर हुए गड्ढे के पास आकर खड़े हो गए ताकि कोई राहगीर चुटहिल ना हो

बेजुबान जब सड़क पर हुए गड्ढे के पास आकर खड़े हो गए ताकि कोई राहगीर चुटहिल ना हो

जगतपुर, रायबरेली

जब अधिकारियों की संवेदनाएं पूरी तरह से मर जाए। तो बेज़ुबानो ने यह जिम्मेदारी बखूबी से संभाली। इंसान के गड्ढे में गिरने से बचाव का तरीका ढूंढ निकाला। जी हां हम बात कर रहे हैं जगतपुर कस्बे में मंजू ब्यूटी पार्लर के सामने हुए आधे फुट से ज्यादा बड़े गड्ढे की जहां मोटरसाइकिल सवार और साइकिल सवार मुंह के बल गिर रहे हैं और चुटहिल हो रहे तभी हाईवे पर उसी गड्ढे के पास कुछ बेजुबान आकर खड़े हो गए और शायद वह यह इंगित करने का प्रयास कर रहे हैं कि यहां गड्ढे है बगल से निकल जाइए । अधिकारियों की संवेदनहीनता की देखे तो उनको यह गड्ढे दिखाई ही नहीं पड़ रहे है । बात करें ग्राम प्रधानों की तो उनकी भी आंख में पट्टी बंधी है क्योंकि जिस जगह पर जलभराव हो जाने के कारण सड़क उखड़ जाती है और गड्ढे हो जाते हैं पर प्रधान क्षेत्र मनोहरगंज और प्रधान जगतपुर जो कि यह सड़क दोनों एरिया में आता है प्रधान भी समस्या नादृष्टिहीनता का शिकार हो गए हैं। स्थानीय निवासी मंजू सिंह प्रीती सिंह अविजित द्विवेदी हरिशंकर मुन्ना सिंह रमेश सिंह सभी ने इस सरकारी नुमाइंदों और प्रतिनिधियों की अनदेखी की घोर निंदा की है। उन्होंने कहा कि जलभराव हो जाने से इनकी दुकानदारी भी प्रभावित हो रहे ग्राहक दुकान पर नहीं आते।

Bureau Report
Author: Bureau Report