बोलेरो गाड़ी से दवा ढ़ुलवाने वाले स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के खिलाफ वाहन चालकों ने खोला मोर्चा

बोलेरो गाड़ी से दवा ढ़ुलवाने वाले स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के खिलाफ वाहन चालकों ने खोला मोर्चा

ऊंचाहार/ रायबरेली सीएचसी में आरबीएसके के तहत लगी बोलेरो गाड़ी से दवा ढ़ुलवाने वाले स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के खिलाफ वाहन चालकों ने मोर्चा खोल दिया। बोलेरो चालकों ने स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पर जबरन दूसरा काम कराने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत फोन पर उच्चाधिकारियों को दी गयी है।
गौरतलब है कि नगर व रोहनिया ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत छः बोलेरो काम कर रही हैं। बुधवार को बोलेरो चालकों ने सीएचसी के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी की शिकायत फोन से उच्चाधिकारियों से की। चालकों देशराज, तुलसीराम, सर्वेश व कोमल का आरोप है कि कि आरबीएसके के तहत लगे वाहनों से स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी दवा ढ़ुलवाते हैं। चालकों को ही दवा लादना पड़ता है। जिसका अलग कोई किराया नहीं दिया जाता। जबकि विभाग से दवा मंगाने के लिए वाहन का किराया मिलता है। चालकों का आरोप है कि स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी किराये का पैसा हजम कर जाते हैं। वाहन न ले जाने पर गाड़ी हटाने की धमकी देते हैं। चालकों ने इसकी शिकायत सीएमओ से है। इस बाबत सीएचसी अधीक्षक एमके शर्मा ने बताया कि कोविड की वजह से स्कूल बंद थे। वाहनों को कोई काम नहीं दिया जा रहा था। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए ही वाहनों का अनुबंध है। इसलिए इमरजेंसी में एक दिन दवा मंगवाई गई है।

Bureau Report
Author: Bureau Report